Ajab GazabBollywoodHimachalIndiaKangraTrendingViral

किसी ने बदला नाम, कोई मुसलमान से बना हिंदू, करियर बनाने के लिए अपना धर्म तक बेचने को मजबूर हुए ये 5 स्टार्स

किसी ने बदला नाम, कोई मुसलमान से बना हिंदू, करियर बनाने के लिए अपना धर्म तक बेचने को मजबूर हुए ये 5 स्टार्स
किसी ने बदला नाम, कोई मुसलमान से बना हिंदू, करियर बनाने के लिए अपना धर्म तक बेचने को मजबूर हुए ये 5 स्टार्स

Bollywood Stars: बॉलीवुड में स्टार्स (Bollywood Stars) का नाम बदलना या अपनी पहचान को छुपाना कोई नई बात नहीं है। कई बार कलाकार अपने करियर को संवारने या समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए अपने नाम या पहचान में बदलाव करते हैं।ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स है जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए अपना नाम तक बदल लिया। आइए जानते है ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में….

इन 5 Bollywood Stars ने बदला अपना नाम

1.दिलीप कुमार

महान अभिनेता (Bollywood Stars) दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ़ ख़ान था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में हिंदू नाम अपनाया, क्योंकि वह मानते थे कि इससे उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आसानी से स्वीकार्यता मिलेगी। हालांकि, उन्होंने कभी अपने धर्म का त्याग नहीं किया और मुस्लिम धर्म में ही बने रहे।

2.मधुबाला

मधुबाला का असली नाम मुमताज़ जहान बेगम था। फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Stars) में जगह बनाने और एक ग्लैमरस पहचान के लिए उन्होंने अपना नाम बदला। उनके परिवार ने भी इस फैसले का समर्थन किया। उन्हें पहली बड़ी सफलता 1947 में आई फिल्म “नीलकमल” से मिली, जिसमें उन्होंने राज कपूर के साथ काम किया। इसके बाद उनकी खूबसूरती और अभिनय की प्रतिभा ने उन्हें बॉलीवुड में “वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा” और “ब्यूटी विद ट्रेजेडी” जैसे उपनाम दिए।

3.अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड (Bollywood Stars) के शहंशाह और सदी के महानायक के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन का असली नाम अमिताभ श्रीवास्तव था। उनके पिता, प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन, ने अपने परिवार के सरनेम “श्रीवास्तव” की बजाय “बच्चन” का उपयोग करना शुरू किया था। “बच्चन” उनके पिता का काव्यात्मक नाम था, जिसे उन्होंने अपनी कविताओं में अपनाया था। जब अमिताभ ने बॉलीवुड में कदम रखा, तो उन्होंने अपने पिता के इसी काव्यात्मक नाम को अपना लिया और अमिताभ बच्चन के नाम से पहचान बनाई।

4.अक्षय कुमार

इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Stars) अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। आपको बता दें, अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले अपना नाम बदलकर “अक्षय कुमार” रखा। उनके नाम बदलने की कहानी के पीछे एक दिलचस्प बात यह है कि अक्षय कुमार ने 1987 में फिल्म “आज” में एक छोटा सा रोल किया था, जिसमें मुख्य किरदार का नाम अक्षय था। इस नाम से प्रभावित होकर उन्होंने अपने लिए यही नाम चुन लिया।

नाम बदलने का यह फैसला उनके करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ, और आज अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बड़े और सफल अभिनेताओं में से एक हैं। उनके नाम और व्यक्तित्व ने उनकी ब्रांड पहचान को और मजबूत किया।

5.अजय देवगन

बॉलीवुड (Bollywood Stars) के सिंघम यानी अजय देवगन ने भी अपना नाम बदला है। आपको बता दें, उनका असली नाम विषाल वीरू देवगन है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपना नाम बदलकर “अजय देवगन” रख लिया।

साल 1991 में, जब अजय देवगन ने फिल्म “फूल और कांटे” से अपना डेब्यू किया, उस समय फिल्म इंडस्ट्री में कई अन्य अभिनेताओं का नाम “विषाल” था। इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने और भ्रम से बचने के लिए उन्होंने अपना नाम “अजय” कर लिया। अजय देवगन ने अपने टैलेंट और मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और आज वह बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली और सफल अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply