गांवों में रहने वाले लोगों को वातावरण का असली सुख प्राप्त होता है। उनके चारों ओर वन्य जीव और पक्षी चहचहाते रहते हैं। वहीं, दूसरी ओर शहरों में आकाश छूने वाली इमारतों और फलैट्स के भीतर ये सुख शायद ही किसी को मिल पाता है। शहरों में तो लोग खरीद कर पक्षी या जीवों को लेकर आते हैं घर में पालने के लिये, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके घर में बाहर से कुछ पक्षियों का आना काफी शुभ हो सकता है।
जी हां, अगर आप भी किसी ऐसी ही इमारत या फ्लैट में रहते हैं और अगर वहां अचानक ही कोई पक्षी आ जाए, तो समझ जाइए कि आप काफी लकी हैं। क्योंकि ऐसे कई पक्षी हैं, जिसका घर में आना काफी शुभ माना जाता है। उसके बाद आपकी किस्मत पूरी तरह बदल जाती है तो चलिए अब हम उन पक्षियों के बारे में जानते हैं।
उल्लू
उल्लू को सबसे चतुर पक्षियों में से एक के रूप में जाना जाता है। माना जाता है कि उल्लू बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक है। साथ ही साथ ये सौभाग्य का भी प्रतीक माना गया है। उल्लू को स्वर्ग का संदेशवाहक भी माना जाता है। कहते हैं कि घर में अगर उल्लू दिखे, तो जल्द ही धन से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
भूरे रंग के कौए
अगर आप अपने घर में भूरे रंग के कौए को देखते हैं, तो समझ जाइये कि आपके जीवन में बड़े बदलाव होने वाले हैं, जो कि काफी शुभ होंगे। हो सकता है कि लंबे समय से चली आ रही आपकी कोई समस्या सुलझ जाए।
कार्डिनल
कार्डिनल नाम के इस पक्षी को आत्मा की दुनिया के बहुत करीब माना जाता है। कहा जाता है कि कार्डिनल का घर में आना काफी भाग्यशाली होता है। ये संकेत है कि आपकी कई समस्याओं का समाधान मिलने वाला है। साथ ही परिवार पर आने वाली विपदा भी दूर हो जायेगी। इसे भी जरूर देखें –