किस्मत वालों के शरीर पर होते हैं इन चार जगह पर तिल। अगर आपके भी है तो बदलने वाली है आपकी किस्मत.

आज मैं आपको बताने जा रहा हूं शरीर पर दिखने वाले तिलों के बारे में ज्योतिष के आधार पर शरीर पर कुछ ऐसे मुख्य स्थान है जहां तिल होना बहुत ही अच्छा और शुभ माना जाता है मानव शरीर में प्राकृतिक तौर पर कई जगह तिल होते हैं कई लोगों को शरीर के लिए तेल बहुत अच्छे लगते हैं तो कई लोगों को तिल के होने न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता मित्रों तिल का अच्छा लगना या शरीर पर तिल होने से कोई फर्क पड़ना यह मैटर नहीं करता दरअसल यह सब इस बात पर निर्भर करते हैं कि व्यक्ति के शरीर पर तिल कहां है वैसे तो शरीर के अलग-अलग स्थान पर तिल होने के महत्व का वर्णन शास्त्रों किया गया है मैं आपको ऐसे चार स्थानों के बारे में बताने जा रहा हूं जिस व्यक्ति के इन स्थानों पर तिल होते हैं. शास्त्र अनुसार बताया जाता है कौन से हैं वह 4 स्थान। कौन से हैं चार स्थान पर तिल होने से शुभ माना जाता है

1. पहला मुख्य स्थान हमारे चेहरे पर होठों के नीचे का हिस्सा जिसे हम थोड़ी कहते हैं यहां थोड़ी पर तिल होना सीधे तौर पर शुभ संकेत माना जाता है शास्त्र मत अनुसार जिन लोगों की ठोड़ी पर तिल होता है उन व्यक्तियों के सदैव बिगड़े काम बनते हैं ऐसे लोगों की फाइनेंसियल स्थिति भी अच्छी पाई जाती है यदि किसी पुरुष के थोड़ी पर तिल हो तो ऐसा व्यक्ति पैसे कमाने का जुनूनी पाया जाता है तो वही जिस महिला के यहां तिल होता है उन्हें अन्य महिलाओं से ज्यादा सजना सवरना पसंद होता है ये महिलाएं अन्य महिलाओं की अपेक्षा अधिक पैसा खर्च करती है. थोड़ी पर तिल होने से व्यक्ति को कम मेहनत में अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं और व्यक्ति कम प्रयासों में अच्छा मुकाम हासिल कर लेता है जिनकी थोड़ी पर तिल होता है ऐसे व्यक्तियों में कोई न कोई कला अवश्य होती है किंतु अक्सर देखा जाता है कि जो कम इनमे गॉड गिफ्टेड होती है उस पर ध्यान न देकर यह लोग अन्य कला में ही भागादौड़ी करते पाए जाते हैं लोगों की थोड़ी पर बिल्कुल बीच में तिल होता है ऐसे लोगों की अपने पार्टनर के बनती है और साथ ही ये बहुत अच्छा माना जाता है.

2. शास्त्र मत अनुसार व्यक्ति के शरीर का दूसरा मुख्य स्थान जहां तिल होना माना जाता है अत्ति शुभ, आपकी दोनों आंखों के बीच का मध्य भाग जिसे हम नाक या नोज कहते हैं जी हां शास्त्र मत अनुसार जिन लोगों के नाक पर तिल होता है यह लोग मन के साफ होते हैं थोड़ी नखराली भी इन लोगों में देखी जा सकती है हंसी मजाक करना पसंद होता है किसी के लिए छल कपट नहीं रखते यह लोग स्वाभिमानी भी होते हैं वे संयम के कर्म पर विश्वास रखते हैं और स्वयं की मेहनत के दम पर ही जीवन में आगे बढ़ते जिन व्यक्तियों के नाक पर तिल होता है इन्हें जीवन में ग्रोथ अवश्य मिलती है शास्त्र अनुसार जिनके नाक पर तिल होता है उन्हें ३२ वर्ष के बाद सफलताओं की अनुभूति प्राप्त होना प्रारंभ हो जाती है ये लोग जॉब करें या व्यवसाय जीवन में अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं. बात करते महिलाओं की तो जिन महिलाओं के नाक पर तिल होता है ऐसी महिलाएं गृह कार्य से अधिक करियर में एक श्रेष्ठ मुकाम हासिल करने में अधिक रुचि रखता कि ऐसे व्यक्ति जिनकि नाक पर तिल होता है यह लोग वाणी केंद्र में शब्दकोष की धनि पाए जाते हैं.

3. तो आइये जान लेते है शरीर का कौन सा वे तीसरा स्थान जहां तिल होना माना जाता है अति शुभ है शास्त्र मतानुसार हथेली पर तिल होना शुभ माना जाता है इस में शुभता का प्रभाव अधिक मात्रा में तब देखा जा सकता है जब पुरुष के राईट हैण्ड में और महिला के लेफ्ट हैंड में तिल और इस दिल के सोने पर सुहागा तक लग जाता है जब आप मुट्ठी बंद करें और तिल मुट्ठी में बंद हो जाए जिस व्यक्ति की मुट्ठी बंद करने पर मुट्ठी में तिल बंद हो जाता है ऐसे व्यक्ति को बहुत लकी माना जाता इन लोगों का जीवन कुशल मंगल तो होता ही है साथ ही ऐसे लोग धनवान भी होते हैं किसी भी प्रकार के कार्य छोटे हो या बड़े उनके कम बड़ी आसानी से हो जाते है. विवाह पशचात इन लोगों को ससुराल पक्ष से परिपूर्ण सम्मान मिलता है

4. चौथा स्थान है मित्रों व्यक्ति कि पीठ इसे शास्त्र मत अनुसार माना गया है शुभ, शास्त्र मत अनुसार पीठ पर तिल होना अति शुभ माना जाता है ऐसे व्यक्ति घूमने फिरने के शौकीन होते हैं वह बड़े रोमांटिक मिजाज के होते हैं यह लोग बड़े खुश मिजाज के होने के साथ साथ दूसरों को खुश रखने का भी प्रयास करते हैं परिवार की केयर करने वाले व जीवन में कम उम्र में ही श्रेष्ठ मुकाम हासिल कर लेते हैं मेहनत से अधिक वाणी से धन अर्जित करने के योग लोगों में पाए जाते कुटुंब परिवार बच्चों का स्नेह पूर्ण रूप से मिलता है और आज के समय के अनुसार देखा जाए तो परिवार के सुख से बड़ा शायद ही कोई और सुख होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *