KL Rahul: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ( KL Rahul) इस समय अपने क्रिकेट करियर में खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं. केएल राहुल काफी लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म की वजह से क्रिकेट फैस और क्रिकेट एक्सपर्ट के निशाने पर हैं, तो वहीं खराब फॉर्म से पहले वह इंजरी के कारण टीम से बार रहे. लेकिन अब हाल ये है कि टीम में वापसी होने के बाद भी तीनों फॉर्मेटों में रन नहीं बना पा रहे हैं. नतीजतन सेलेक्टर्स ने केएल राहुल ( KL Rahul) से उपकप्तानी भी छीन ली.
KL Rahul की फॉर्म पर दिनेश कार्तिक ने दिया बयान
केएल राहुल ( KL Rahul) के अगर पिछले 10 पारियों की बात करें तो वह 115 रन बनाए हैं. केएल राहुल की अपनी दस पारियों में 8,12,22,23,10,2,20,17,1 रन बनाए हैं. केएल राहुल की खराब फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकता है. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल को लेकर बड़ी बात कही है.
कार्तिक ने कहा-
केएल राहुल का ये हाल देख काफी बुरा लग रहा है. राहुल जिस तरह से दूसरी पारी में आउट हुए उसमें उनकी कोई गलती नहीं थी. अगर राहुल की टीम से जगह जाती है तो ये आउट होने का तरीका वजह नहीं होगा. बल्कि पिछले साल दक्षिण अफ्रीका से शुरू हुई उनकी खराब फॉर्म होगी.
कार्तिक ने आगे कहा-
केएल राहुल एक क्लासिक बल्लेबाज हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट में वह ड्रॉप हो सकते हैं, क्योंकि केएल राहुल पिछले 5-6 टेस्ट मैचों से वो कुछ खास नहीं कर सके हैं, यह भी नहीं है कि केएल राहुल हर फॉर्मेट में अच्छा कर सकते हैं, ऐसा नहीं हो सकत है, उनकी तकनीक में कुछ कमी है और इसी के चलते वो खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्कि उन्हें क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक चाहिए जिसके बाद वो वनडे में फ्रेश वापसी कर सकते हैं.
KL Rahul की जगह शुभमन गिल को मिलेगी जगह
कार्तिक ने कहा-
मैं खुद को राहुल की जगह पर रखकर देखा, क्योंकि मेरे करियर में भी ऐसा समय आया था आपको कई बार अपने करियर में बूरे वक्त से गुजरना पड़ता है. यहां आपको बता चलता है कि आपकी यह आखिरी पारी हो सकती है, जब मेरे साथ ऐसा हुआ था तब मैंने टॉयलेट में जाकर आंसू बहाए थे. टीम मैनेजमेंट केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं.