कैटरीना की हमशक्ल बनकर की बॉलीवुड में एंट्री, अब बद से बदत्तर हो गया खूबसूरत एक्ट्रेस का हाल

कैटरीना की हमशक्ल बनकर की बॉलीवुड में एंट्री, अब बद से बदत्तर हो गया खूबसूरत एक्ट्रेस का हाल

Zarine Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को कैटरीना कैफ की हमशक्ल कहा जाता था। कहा जाता है कि सलमान खान उन्हें इंडस्ट्री में लेकर आए थे क्योंकि वो कैटरीना जैसी दिखती थीं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाई और अब तो वह फिल्मों में भी नजर नहीं आतीं। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू जरीन खान (Zarine Khan) ने खुलासा किया कि कैटरीना जैसा दिखना उनके करियर के लिए अभिशाप बन गया।

कैटरीना से तुलना पर खुश होती थीं Zarine Khan

Zarine Khan

हाल ही में जरीन खान भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट शो में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह क्यों अपने करियर के पीक पर पहुंच कर फ्लॉप एक्ट्रेस बन गईं। जरीन खान (Zarine Khan) ने बताया कि फिल्म वीर के बाद उनकी जिंदगी बद से बदतर बन गई। मेरी बहुत आलोचना हुई। ये फिल्म मेरे लिए जिंदगी बदलने वाली थी। शुरू में मुझे बहुत खुशी हुई कि मेरी तुलना कैटरीना से हो रही है। मैं जहां मोटी और थुलथुली थी, वहीं कैटरीना कैफ बेहद सुंदर और अच्छी पर्सनैलिटी वाली थी। ऐसे में उनसे मेरी तुलना होती तो मैं फूले नहीं समाती थी।

लोग मुझे घमंडी समझने लगे थे – Zarine Khan

Zarine Khan

जरीन खान (Zarine Khan) ने आगे बताया कि उनका चहकना कैसे बंद हुआ और खुद को खोई हुई महसूस करने लगीं। उन्होंने कहा इंडस्ट्री में इसे गलत तरीके से लिया गया। यह सब उल्टा पड़ गया। मैं झिझक भी महसूस करने लगी थी। मैं वाकई में बहुत लोगों को नहीं जानती थी, लेकिन उन्हें लगने लगा कि मैं घमंडी हूं क्योंकि सलमान खान ने मुझे लॉन्च किया है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं था।

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि आलोचना ने उन पर इतना बुरा असर डाला कि एक समय ऐसा भी आया जब वह घर पर ही रहना पसंद करती थीं। मैं घर से निकलने में भी डरती थी क्योंकि लोग मुझ पर कमेंट करते थे ये तुलना बहुत नेगेटिव तरीके से होती थी। मुझे फ्लॉप एक्ट्रेस घोषित कर दिया गया।

कैटरीना से तुलना बनी Zarine Khan के लिए अभिशाप

Zarine Khan

जरीन खान (Zarine Khan) ने आगे बताया कि कैटरीना संग मेरी तुलना का नतीजा ये हुआ कि मुझे काम मिलना ही बंद हो गया। लोगों ने अपने दरवाजे मेरे लिए बंद कर दिए। मेरे पास बिल भरने के भी पैसे नहीं बचे, मेरी लाइफ एकदम खराब हो गई। फिल्म वीर के बाद काफी दिनों तक वह बेरोजगार बैठी रहीं, उनके पास काम नहीं था। काफी दिनों बाद उन्हें फिल्म रेडी में कैरेक्टर ढीला गाना मिला।

इसके बाद उन्हें जो भी काम मिल रहा था, वो बिना सोचे समझे करती चली गईं। वह अमीर घराने से नहीं आती, वह अपना घर चलाने के लिए नौकरी करना चाहती थी। इस मुश्किल समय में उनके हाथ हेट स्टोरी लगी, बिना कुछ सोचे समझे उन्होंने इसे ज्वॉइंन किया था। एक्ट्रेस को आखिरी बार 2021 में फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *