नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की सियासी गरमी अभी थमी भी नहीं कि संसद के दूसरे सत्र का भी एलान हो गया है। यह सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 23 जुलाई को बजट भी पेश किया जाएगा। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।
राष्ट्रपति ने बजट सत्र को दी मंजूरी
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने बजट सत्र को मंजूरी दे दी है। जो 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में कुल 16 बैठकें होगी। यूं तो आगामी बजट फरवरी में पेश किए गए अंतरिम बजट का ही विस्तार होगा जिसमें यह संकेत दिया गया था कि सरकार अपने आजमाए फार्मूले पर ही चलेगी।
बुजुर्गों के लिए हो सकती बड़ी घोषणा
सूत्रों की मानें तो इस बार बजट में सरकार मध्यमवर्गीय लोगों को राहत देने के लिए एलान की संभावना जताई जा रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी भी पूर्व में इसे लेकर संकेत दे चुके हैं जब उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए बचत बढ़ाने के प्रयास की बात कही थी। चुनाव के बीच ही प्रधानमंत्री ने 70 की आयु से अधिक के सभी लोगों के लिए आयुष्मान योजना की घोषणा की थी। वह भी बजट का हिस्सा हो सकता है।
बजट में हो सकता युवाओं से जुड़ा एलान
युवाओं के अप्रेंटिसशिप के साथ-साथ असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा के सभी उपाय किए जाने जैसे प्रावधान की भी घोषणा हो सकती है। ध्यान रहे कि अगले तीन चार महीनों में चार राज्यों में चुनाव है और लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद भाजपा की कोशिश होगी कि यहां जीत दर्ज की जाए।
24 जून से शुरू हुआ था पहला सत्र
गौरतलब है कि 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से तीन जुलाई था। इस दौरान 24 और 25 जुलाई को निर्वाचित होकर आए सांसदों को शपथ दिलाई गई थी, जबकि 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ था। वहीं 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सत्रों को संबोधित किया था। वह सत्र काफी गरम रहा था, आगामी सत्र भी लगातार शोर शराबे में घिरा रह सकता है।