कोच बनने के बाद गंभीर ने विराट कोहली के साथ मैदान पर किया ऐसा काम, देखकर खुश हुए फैंस

कोच बनने के बाद गंभीर ने विराट कोहली के साथ मैदान पर किया ऐसा काम, देखकर खुश हुए फैंस
Virat Kohli : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया की दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली तथा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। दोनों खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 में विश्व विजेता बनने के बाद पहली बार एक्शन में दिखेंगे। नए हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में यह पहली एकदिवसीय शृंखला खेली जानी है। ऐसे में गौतम गंभीर और विराट कोहली (Virat Kohli) एक साथ पहली बार मिलते दिखाई दिए, इस दौरान उन दोनों की बान्डिंग देखने के बाद फैंस पूरी तरह से नाराज हो गए।

प्रैक्टिस के दौरान मिले गौतम गंभीर और Virat Kohli

Virat Kohli And Gautam Gambhir

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के मध्य खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के ठीक पहले प्रैक्टिस के दौरान मैदान पर बातचीत करते दिखे। इस दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच लंबी बातचीत चली, कुछ खबरों के मुताबिक इन दोनों के बीच लंबी बातचीत चली। वहीं फिर दोनों दिग्गज एक-दुसरे से हंसी-मजाक भी करते हुए नजर आएं है।

इन दोनों के बीच की बान्डिंग देखने के बाद फैंस बेहद खुश दिखाई दे रहे है। गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आईपीएल के दौरान कई बार नोंक-झोंक करते हुए दिखाई दिए है, जिसके कारण ऐसा माना जाता है की दोनों के बीच सब कुछ सामान्य नहीं है। हालांकि गौतम गंभीर ने भी यह साफ किया था, उनके और विराट कोहली के बीच रिश्ते अच्छे है।

भारत की नजरें वनडे सीरीज जीतने पर

Virat Kohli And Gautam Gambhir

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद अब सीधे श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नेतृत्व में टीम इंडिया ने टी20 शृंखला में 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *