कोबरा को बचाने के लिए कुए के कूद गया लड़का, फिर जो हुआ वो देख कांप गया कलेजा…. 1210

कोबरा को बचाने के लिए कुए के कूद गया लड़का, फिर जो हुआ वो देख कांप गया कलेजा…. 1210

सोशल मिडिया में वायरल हो रहा ये मामला कर्नाटक के एक गांव का हैं. जहां एक कुएं में जहरीला सांप गिर गया. सांप कुंए से बाहर आऩे के लिए लिए लगातार प्रयास कर रहा था. लेकिन उसकी कोशिश नाकाम हो जा रही थी. लेकिन गांव के युवक ने उस जहरीले सांप को निकले का बीड़ा उठाया. डर से बाहर आने से भी बच रहा था, वहीं गांव के लोग उसके जहर से बचना चाहते थे.

गांव में एक ही कुंआ होने के चलते लोगों को भी पानी की दिक्कत थी. गांव के लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा था. इस समस्या को हल करने के लिए एय युवक तैयार हुआ और उसने कुंए से जहरीले सांप को निकालने के लिए कुए में उतरने का फैसला किया. कुंए से सांप को बाहर निकालने के लिए युवक बिना किसी तैयारी के ही कुंए में उतर गया.

महज एक रस्सी के सहारे हाथ में छड़ी लेकर कुंए में उतरा युवक काफी साहसी निकला. उसने कुंए में उतर कर पहले सांप की लोकेशन ली, फिर छड़ी के सहारे उसको बिल से बाहर निकाला. कुंए में जहां इमरजेंसी में भागने तक की जगह नहीं होती, वहां युवक जहरीले सांप को छड़ी से पकड़ रहा था. काफी देर तक मसक्कत करने के बाद उसने सांप को छड़ी के सहारे दबोच लिया. इसे भी जरूर देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *