Ajab GazabHealthIndia

कोरोना से बचना चाहते है तो आज ही छोड़ दे ये आदते, हो सकती है खतरनाक साबित!

कोरोना से बचना चाहते है तो आज ही छोड़ दे ये आदते, हो सकती है खतरनाक साबित!

इस समय विश्वभर में कोरोना संक्रमण का काल चल रहा है | ऐसे में हर छोटी से छोटी चीज की साफ़ सफाई आवश्यक है | हमारी छोटी सी लापरवाही कोरोना के संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है | ऐसे में आज हम आपको कुछ जरुरी बाते बताने जा रहे है, जिनसे आप कोरोना के संक्रमण से बच सकते है | खुद मेडिकल एक्सपर्ट्स ने इन आदतों को जल्द से जल्द छोड़ने को कहा है |

नाख़ून चबाना


कोरोना से बचना चाहते है तो आज ही छोड़ दे ये आदते, हो सकती है खतरनाक साबित!


आपने कई लोगो को नाख़ून चबाते देखा होगा, कई लोगो में ये आदत बचपन से होती है | हमारे नाख़ून में कई तरह के कीटाणु मौजूद रहते है, इसीलिए नाख़ून मुंह में डालने से कीटाणु / वायरस / बैक्टीरिया सीधे हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है |

बालो में हाथ फेरना



कई लोगो को बार बार बालो में हाथ फेरने की आदत होती है | अगर आपकी भी ऐसी आदत है,तो तुरंत छोड़ दे, क्योंकि बालो में हाथ फेरने से बालो पर गिरे हुए कीटाणु बैक्टीरिया आदि सीधे हमारे हाथो में आ जाते है | हाथ में आने के बाद इन्हे शरीर में फैलने में देर नहीं लगती |

बेडशीट की साफ़ सफाई



कई लोगो की अपनी बेडशीट की साफ़ सफाई की आदत नहीं होती है, वे कई महीनो तक इसकी सफाई नहीं करते है | बता दे ऐसी कई सतह है, जिस पर वायरस काफी लम्बे समय तक जीवित रह सकता है | इसीलिए आज दे ही साफ़ सफाई पर ध्यान देना शुरू कर दे |

वाश बेसिन पर टूथब्रश



कई लोग अपने टूथब्रश को सही तरीके से रखने की बजाय कहीं भी रख देते है, तो वाश बेसिन के आस पास ही रख देते है | बता दे ये एक सही आदत नहीं है | अपनी इस आदत से आप खुद बिमारियों को न्यौता दे रहे है | इसीलिए अपने टूथब्रश का ख़ास ख्याल रखे |

एक दूसरे का जूठा खाना या पीना



कई लोग अपनों का जूठा खा लेते है, पी लेते है | लेकिन इस संक्रमण के काल में आप इस आदत को छोड़ दे तो ही बेहतर है | क्योंकि कब किसे क्या संक्रमण हो जाए कहा नहीं जा सकता | इसीलिए इस आदत को छोड़ दे तो बेहतर है | 

Leave a Reply