12 बजे से पेश होने को कहा
कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज करने के बाद अब समन भेजा है। पुलिस ने यह समन पीड़ित डॉक्टर की पहचान उजागर करने के मामले में भेजा है। आरोप है कि संदीप घोष ने पीड़ित की पहचान उजाकर की। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज पर हमले और पीड़िता की पहचान उजागर होने पर राज्य सरकार के साथ कोलकाता पुलिस को आडे़ हाथों लिया था। पुलिस ने गुरुवार को 12 बजे तक संदीप घोष से पेश होने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता की पहचान को उजागर करने वाली साम्रगी को हटाने के निर्देश दिए थे। संदीप घोष से सीबीआई ने लगातार तीन दिनों तक लेडी डॉक्टर रेप मर्डर केस में पूछताछ की थी।
घोष के खिलाफ दो FIR दर्ज
कोलकाता पुलिस ने इस घटना के बाद सवालों के घेरे में आए आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं। एक दिन पहले सरकार ने मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में फंड के दुरुपयोग की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। घोष पर आरोप है कि उन्होंने तीन ही फर्म को तमाम चीजों के ठेके दिए। ये ठेके मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के लिए उपकरण खरीदने से जुडे़ हुए थे। इसे भी जरूर पढ़ें –