Twinkle Khanna: कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत को देखकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस दरिंदगी ने सभी के दिलों को झकझोर को रख दिया है। कैसे एक डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई ये जानकर हर किसी का दिल दहल गया है। सब उस लड़की के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। क्या आम क्या खास कोई भी खुद को इस घटना पर बोलने से रोक नहीं पा रहा है। कई बॉलीवुड सितारे आजादी पर सवाल उठा रहे हैं तो कोई कानून और इंसानियत को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने भी अपनी बेटी को लेकर डर जाहिर किया है।
कोलकाता रेप केस पर Twinkle Khanna ने किया ये पोस्ट
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने कोलकाता रेप केस को लेकर एक मार्मिक कविता शेयर की थी। वहीं अब अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो उनकी बेटी को डेडिकेटेड हैं। एक्ट्रेस एक बेटी की मां होने के कारण कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत को देख कांप गई हैं।
Twinkle Khanna ने बेटी को दी ये सीख
कोलकाता रेप केस में हुई हैवानियत को देख ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने पोस्ट में बताया है कि वो बेटी को क्या कहती हैं और उसे क्या सीख देती हैं। एक्ट्रेस ने लिखा – इस प्लेनेट पर, ‘इस देश में पचास साल हो गए हैं और मैं अपनी बेटी को वही सब सिखा रही हूं जो मुझे मेरे बचपन में सिखाया गया था। पार्क में, स्कूल में बीच पर अकेले मत जाओ। किसी भी आदमी के साथ अकेली मत जाओ, चाहे फिर वो तुम्हारे चाचा, कजिन या दोस्त ही क्यों न हों। सुबह अकेली मत जाओ, शाम को अकेली मत जाओ और खासकर रात में तो बिल्कुल भी नहीं।’
बेटी को लेकर डरी हुई हैं Twinkle Khanna
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने आगे लिखा, अकेली मत जाओ क्योंकि ये अगर-मगर का मैटर नहीं है, बल्कि कब का मामला है। अकेली मत जाओ क्योंकि शायद तुम कभी वापस नहीं आ पाओगी। अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस ट्विंकल की बातों से सहमति जता रहे हैं और उनकी भावनाओं को समझ रहे हैं। बता दें इस घटना के बाद पूरा देश गुस्से में है और लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं। करीना कपूर, कंगना रनौत, स्वरा भास्कर, परिणीति चोपड़ा सहित कई सेलेब्स इस जघन्य अपराध पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं। इसे भी जरूर पढ़ें –