अपना शौक पूरा करने के लिये कई लोग अपने घरों में पालतू जानवरों को रखते हैं। कइयों को कुत्ते पालने का शौक होता है, कइयों को पक्षी तो कई लोग अपने घरों में बिल्ली पालते हैं। हालांकि, आपने कई लोगों को कहते हुए सुना होगा कि बिल्ली को घर में नहीं पालना चाहिये, क्योंकि इससे घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता। वास्तु शास्त्र में भी यही बताया गया है कि बिल्ली अलक्ष्मी की सवारी है, जिस वजह से इसे घर में पालना ही नहीं बल्कि बिल्ली का घर में बार-बार आना भी अशुभ संकेत माना जाता है।