क्या बिना शादी के कपल को होटल में रुकना गैरकानूनी है? जानिए इस पर क्या नियम बने हैं? जानकर होगी हैरानी

आज के समय में किसी भी कपल के लिए बिना शादी के एक साथ रहना कोई कानूनन अपराध नहीं माना जाता है। लेकिन आज भी हमारे समाज में लोग इसको बहुत गलत नजरिए से देखते हैं। आपके साथ कभी इस तरह का कोई हरकत करता है या फिर होटल में रहने की परमिशन नहीं देता तो उसके लिए कुछ विशेष बातों की जानकारी आपके समक्ष होनी चाहिए। ताकि अगर आप होटल में किसी कपल के साथ रह रहे हैं तो किसी तरह की समस्या का आपको सामना ना करना पड़े।

क्या बिना शादी के कपल को होटल में रुकना गैरकानूनी है? जानिए इस पर क्या नियम बने हैं? जानकर होगी हैरानी

आज हमारे देश में लोग बिना शादी के भी होटल में कमरा लेकर आराम से रह सकते हैं। इसको देश में अपराध की श्रेणी में नहीं माना जाता है। लोगों का अलग-अलग इस बात को लेकर दृष्टिकोण रहा है। लेकिन लोगों की सोच को और इस समाज की सोच को कोई नहीं बदल सकता है। 

अगर आपको इस तरह करने पर कोई आप को रोकता है आप पर गलत इल्जाम लगाता है तो आपको कुछ कानूनन जानकारी होनी बहुत जरूरी है। जिससे कि आप अपने लिए खड़े हो सके और कुछ गलत होने से रोक सके। आइए जानते हैं किन किन बातों का ध्यान में होना जरूरी है…

होटल में कपल्स को रहना नहीं है कानूनन अपराध

आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे कि इस बात को हम खुद नहीं बल्कि एक्सपर्ट का भी यही मानना है कि 2 लोग अगर एक साथ रिलेशनशिप में रह रहे हैं या फिर जिन कपल्स की शादी नहीं हुई है और वह लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं तो यह कानूनन अपराध नहीं होता है। 

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता इसके अलावा बड़े-बड़े कानूनन अधिकारी,होटल के मालिक आदि का भी यही मानना है जो लोग बिना शादी के होटल में कमरा लेकर रह रहे हैं, उन कपल्स पर किसी तरह की कोई कानूनी पाबंदी नहीं होती है।

अविवाहित के लिए कानून

हमारे देश में ऐसा कोई कानून नहीं बना है कि जहां पर अविवाहित कपल्स बिना शादी के होटल में नहीं रह सकते हैं। अगर इस तरह कोई उनको होटल के कमरे में रहने से मना कर रहा है तो उसके खिलाफ आप कार्रवाई कर सकते हैं। हमारे देश के कानून में ये नहीं लिखा है कि अविवाहित कपल्स किसी होटल में एक साथ नहीं रह सकते है।

हमारे देश में बहुत सारे होटल हैं जहां पर कपल्स को एक साथ रहने की परमिशन नहीं दी जाती है। 18 साल से अधिक आयु के कपल्स होटल के कमरे में एक साथ रह सकते हैं। अगर इससे कम आयु के कपल्स होटल में जाते हैं तो उन पर कानूनी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

 हमारे देश के कानून में कभी भी अविवाहित कपल्स के लिए होटल में रहने की कोई समस्या नहीं है। लेकिन बहुत से होटल स्टाफ आज भी अविवाहित जोड़ों को एक साथ रहने के लिए अर्थात कानून का पालन नहीं करने देते है।

बिना शादी के एक साथ रहना खुद का फैसला

एक्सपर्ट की मानें तो ऐसा कोई कानून नहीं बना है जो कि शादीशुदा कपल्स को कमरे में रहने पर रोक लगा सके एक कमरे में एक साथ रहना आपका खुद का निजी फैसला है और इस फैसले को लेने से कोई आप को रोक नहीं सकता है लेकिन होटल में जब भी रुके तो कुछ विशेष बातों की जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए

कपल होटल में जाने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर दें

सबसे पहले आपको होटल में जाने से पहले आपकी उम्र का ध्यान रखना होगा आपकी उम्र 18 साल है तभी आप होटल में कमरा लेकर अपने पार्टनर के साथ रह सकते हैं इसीलिए भी होटल में कमरा ले तो आयु सीमा का विशेष ध्यान रखें। होटल में कमरा लेने के लिए आपकी बैलेंस आईडी प्रूफ होना जरूरी है। यह बात लड़का और लड़की दोनों के ऊपर पूर्ण रुप से लागू होती है।

किसी अन्य जगह रहने की नहीं है आवश्यकता

किसी भी कपल के लिए रूम लेने हेतु किसी दूसरी जगह दूसरे शहर में जाने की जरूरत नहीं है। अगर आप घूमने जा रहे हैं तो उस स्थिति में दूसरे शहर में जाकर अपना रूम बुक कर सकते हैं। लेकिन यह बात होटल के मालिक और संचालकों पर भी निर्भर करती है, कि वह लोग कमरा देना चाहते हैं या फिर नहीं देना चाहते है। अभी हमारे देश में इस तरह का कोई कानून नहीं बनाया गया है। जो बिना शादी के या गैर शादीशुदा कपल्स को होटल में कमरा लेने से रोक दें। इसे भी जरूर देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *