Ajab GazabIndiaTrendingViral

गंगा मइया में लड़के ने फेंका चुंबक, जाने दिया गहराई में, फिर बाहर निकाला तो चिपक कर आईं ये चीजें!

गंगा मइया में लड़के ने फेंका चुंबक, जाने दिया गहराई में, फिर बाहर निकाला तो चिपक कर आईं ये चीजें!
गंगा मइया में लड़के ने फेंका चुंबक, जाने दिया गहराई में, फिर बाहर निकाला तो चिपक कर आईं ये चीजें!
The boy threw a magnet in the Ganga, let it go deep inside, then when he took it out, these things stuck to him!

हमारे देश में नदियों को मां का दर्जा दिया गया है. नर्मदा, गोदावरी से लेकर गंगा नदी तक, लोग इनकी पूजा करते हैं. इन नदियों में सबसे श्रेष्ठ गंगा को ही माना जाता है. धार्मिक अनुष्ठानों से लेकर पूजा अर्चना तक में गंगा जल का इस्तेमाल किया जाता है. हमारे देश में गंगा को गंगा मैया भी बुलाया जाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि गंगा मैया भी एक मां की तरह लोगों का खयाल रखती हैं. एक तरफ जहां गंगा लोगों की प्यास बुझाती हैं, तो दूसरी ओर इनके पानी से किसान अपने जमीन को भी सींचते हैं. गंगा स्नान का भी अपना ही महत्व है. ऐसे में तमाम लोग गंगा मैया के पानी में श्रद्धा के मुताबिक दान में चीजें भी डालते हैं. उसी के तहत कुछ लोग सिक्के डालते हैं, तो कुछ श्रद्धालु कुछ और बेशकीमती चीजें डाल देते हैं.

ऐसा कहा जाता है कि अगर आपके मन में कोई इच्छा हो तो नदी में पैसा या कुछ और बेशकीमती चीज डालने से आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी. ऐसे लोग भर-भर कर श्रद्धा के मुताबिक गंगा जी में चीजें डालते हैं. उन दान की हुई चीजों को कई लोग निकालते हुए दिख जाते हैं. ये लोग चुंबक फेंककर सिक्के आदि को बाहर निकालते हैं. ये सिक्के कई परिवारों के लिए गुजर-बसर का साधन बन जाता है. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे वाराणसी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का नदी के बीचों-बीच नाव ले जाकर उसके अंदर चुंबक फेंकता है. लड़के ने पहले एक रस्सी में चुंबक को बांधा और उसे नदी में फेंक दिया. काफी देर तक वो नदी की गहराई में चुंबक के जाने का इंतजार करता है. जब उसने चुंबक को बाहर निकाला तो उसके चेहरे पर मुस्कान बिखर गई. नदी में फेंके गए सिक्के इस चुंबक से चिपक गए और उसे शख्स ने जमा कर लिया.

वीडियो बनाने वाले से बातचीत करते हुए चुंबक डालने वाला शख्स कहता है कि चुंबक में फंसे पैसों से ही हमारे परिवार का गुजर-बसर होता है. वो बतलाता है कि दान-पुण्य करने वाले लोग इन पैसों को नदी में बहाते हैं, जिसे वो चुंबक से बाहर निकालता है. इतना ही नहीं, कई बार सोना-चांदी भी मिल जाता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @social_sandesh1 पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों को ऐसा लग रहा है कि पैसा चुंबक में पहले से था. लेकिन कुछ लोग साकारात्मक कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि यही तो हमारा सनातनी धर्म है, जिसमें सबका गुजारा हो सके. एक अन्य ने लिखा है कि क्या चुंबक में सोना भी फंसने लगा?

Leave a Reply