गर्लफ्रेंड होगी इंप्रेस जब देखेगी KTM Duke 200, नहीं हैं नए का बजट तो पढ़ें पूरी खबर, टेंशन होगी दूर

KTM Duke 200: अगर आपका मन कम बजट में एक स्पोर्ट्स बाइक लेने का है। तो यहाँ पर आप केटीएम ड्यूक 200 (KTM Duke 200) बाइक के बारे में जानकारी ले सकते हैं। जो कंपनी की अग्रेसिव लुक वाली एक दमदार बाइक है। इस बाइक को काफी मजबूत प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसमें कई आधुनिक फीचर्स को भी उपलब्ध कराया गया है। आपको बता दें कि केटीएम ड्यूक 200 (KTM Duke 200) स्पोर्टी लुक वाली बाइक है। जिसमें कंपनी तेज रफ्तार भी ऑफर करती है।


KTM Duke 200 इंजन

केटीएम ड्यूक 200 (KTM Duke 200) कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली बाइक है। जिसमें 200cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। इसका इंजन 25Ps अधिकतम पावर के साथ ही 19.2Nm पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस बाइक में आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम आता है। इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल चैनल ABS के साथ दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक आता है।

KTM Duke 200 कीमत

कंपनी की बाइक केटीएम ड्यूक 200 (KTM Duke 200) अपने परफॉरमेंस के लिए बाजार में काफी लोकप्रिय है। इस बाइक की बाजार में कीमत लगभग1.97 लाख रुपये है। लेकिन इसकी बिक्री इससे कम कीमत पर भी की जा रही है। सेकेंड हैंड टू व्हीलर का ऑनलाइन व्यपार करने वाली वेबसाइट पर इस बाइक का पुराना मॉडल काफी कम कीमत पर मिल रहा है। इस रिपोर्ट में हम इसी के बारे में आपको बताएंगे।


सेकेंड हैंड KTM Duke 200

Olx वेबसाइट पर केटीएम ड्यूक 200 (KTM Duke 200) बाइक को बेचा जा रहा है। यह 2018 मॉडल बाइक है। जिसे तस्वीर में देखकर लगता है कि यह एकदम नई जैसी है। इस बाइक को मात्र 14,000 किलोमीटर तक इसके ओनर ने ड्राइव किया है और यहाँ पर 82,000 रुपये में सेल के उपलब्ध कराया है।

Olx वेबसाइट पर केटीएम ड्यूक 200 (KTM Duke 200) बाइक के कई अन्य मॉडल्स भी सेल के लिए उपलब्ध है। ऐसे में आप वेबसाइट को विजिट करके अपने हिसाब से इस बाइक को देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *