गाजियाबाद: जूस में पेशाब मामले पर महापंचायत, मुस्लिम समाज को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम….

गाजियाबाद: जूस में पेशाब मामले पर महापंचायत, मुस्लिम समाज को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

गाजियाबाद के टीला मोर थाना क्षेत्र में मूत्र और थूक जिहाद को लेकर शिव मंदिर में महापंचायत हुई. इस महापंचायत में प्रतिष्ठित संतों ने हिस्सा लिया और अपने विचार लोगों के बीच रखें. इस बीच महापंचायत में आसपास के रहने वाले हिंदू समाज के लोगों की भारी भीड़ मंदिर में जमा रही.

पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. पुलिस बल के अलावा पीएसी को भी के आसपास तैनात किया गया. महापंचायत में चार बिंदुओं पर सर्व सहमति से प्रस्ताव पास कर लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर को सौंपा गया है.

गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के इंद्रपुरी में जूस की दुकान में पेशाब मिलाकर लोगों को परोसे जाने की घटना के बाद हिन्दू समाज में काफी गुस्सा है. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. संत समाज अब इसे सहने को तैयार नहीं है. संत समाज की अगुवाई में आज टीला मोड़ थाना क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर एक महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में आसपास के इलाके और गांव से बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने हिस्सा लिया.

जूस में पेशाब कांड के बाद आज गाजियाबाद की टीला गांव के शिव मंदिर में सर्व महापंचायत आयोजित की गई. हजारों की तादाद में इस पंचायत में लोग सम्मिलित हुए. महापंचायत में लोगों का कहना है कि मुस्लिम उस दुकान का संचालन कर रहा था. खुशी जूस के नाम से वह दुकान थी. आरोपी मुस्लिम थे जनता के द्वारा 1 लीटर पेशाब की कैन भी मौके से बरामद की गई. यह हरक़त एक घिनौनी हरक़त है, जिसे लोग अंजाम दे रहे.

सर्व समाज की महापंचायत में साध्वी प्राची, स्वामी दीपांकर और कई हिंदू वादी संगठन के संत महापंचायत में पहुंचे. साथ ही विधायक नंद किशोर गुर्जर भी इस महापंचायत में मंच से लोगों को इस लड़ाई मे बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते नजर आए. महापंचायत में शामिल हुए संतों ने जिहाद के अलग-अलग रूपों को दर्शाते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन विधायक नंद किशोर गूजर को दिया है.

ये हैं मांगे

1. मुसलमान की दुकान पर उनके नाम धर्म के अनुसार नेम प्लेट लगाई जाए.

2. सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से जनसंख्या कानून बनाए जाएं.

3. मुस्लिम समाज के लोग पंचायत करके ऐसे जेहादियों को बाहर निकाले जो इतना घिनौना कृत्य कर रहे है.

4. मुस्लिम समाज को दिया गया 7 दिन का अल्टीमेटम. फतवा ना जारी होने पर मुस्लिम समुदाय का होगा आर्थिक बहिष्कार.

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा है कि इसकी शुरुआत लोनी से ही होगी. बड़ी-बड़ी लड़ाईंयां लोनी से शुरू हुई है, और अब ऐसी जेहादी मानसिकता वाले लोगों को लोनी से बाहर निकाला जाएगा सर्व समाज उनके साथ है.

मंदिर में हुई इस महापंचायत में साध्वी प्राची, स्वामी दीपंकर और अन्य संत समाज के लोगों ने अपने विचार रखें. जहां साध्वी प्राची ने देश की मीडिया पर निशान साधा वहीं स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा जिस तरीके से मुस्लिम समाज के अलग-अलग जात बिरादरी के लोग केवल अपने आप को मुस्लिम कहते हैं उसी तरीके से हिंदू समाज के लोगों को भी केवल अपनी जाति की जगह हिंदू लिखना होगा. सबको मिलकर साथ रहना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *