गाय पर पेट्रोल छिड़क आग लगाने वाला आरोपी के दुकान पर चला बुलडोज़र, हुआ गिरफ्तार

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि पारोली कस्बे में गोरक्षकों के आह्वान पर सोमवार सवेरे से ही बाज़ार बन्द रख रखा गया। पारोली कस्बे में कोटड़ी-जहाजपुर मार्ग पर पारोली विद्युत ग्रिड सब स्टेशन के पास एक गोवंश पर कुछ युवकों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने से वह बुरी तरह झुलस गई। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों कार्यवाही की मांग करने लगे। कस्बे के बाजार बन्द रख घटना स्थल पर प्रदर्शन किया।

पुलिस कोर्ट से मांगेगी युवक की रिमांड
सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शर्मा, तहसीलदार रविशंकर चौधरी, थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा और प्रधान करण सिंह ने आन्दोलनकारियों से चर्चा की। इसके बाद आरोपियों की केबिन जमीदोज़ कर मामले को शान्त किया। पारोली थाना अधिकारी भंवर लाल ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है, उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगेंगे।