गुरुग्राम: गुरुग्राम के साइबर सिटी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने नशा करने से मना करने पर और नशे के लिए पैसे न देने पर अपनी ही मां की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर मां की कर दी हत्या
पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रविंद्र के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने रात को नशा खरीदने के लिए अपनी मां से पैसे मांगे थे, लेकिन उसकी मां ने उसे पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद उसने अपनी मां की गर्दन पर धारदार हथियार (दाव) से वार कर उसकी हत्या कर दी.
मामले में एसीपी क्राइम ने कही ये बात
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पुलिस ने वारदात के दौरान आरोपी द्वारा पहनी गई टी-शर्ट और वारदात में इस्तेमाल हथियार को घटनास्थल से बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.