गेहूं की खेती जो किसान करने वाले है उनके लिए बहुत ही बढ़िया खबर लेकर आए हैं । जैसा कि आप जानते हैं धान की कटाई कई किसान करने लगे है अब इसके बाद रबी की मुख्य फसल गेहूं खेती गेहूं की खेती कर किसान भाई सही विधि से करते है तो उन्हें ज्यादा उत्पादन मिलेगा जिससे आमदनी भी होगी।
जब गेहूं की बुआई किसान भाई करते हैं तो अगर तरीका बदलने से उत्पादन ज्यादा मिल रहा है और खर्चा भी कम हो रहा है तो इस बदलाव करने का तरीका जानने में बुराई क्या है चलिए जानते हैं नया तरीका बताते हैं।
गेंहु बुवाई की सही विधि
लंबे समय से किसान गेहूं की खेती करते आ रहे हैं जिसमें ज्यादा किसान आज भी हाथों से छिड़काव कर गेहूं की बुवाई करते है। लेकिन यह तरीका उन्होंने उत्पादन कम देता है। क्योंकि ऐसा करने से कहीं पर भी ज्यादा तो कहीं पर कम गिरते हैं।जहां पर भी ज्यादा गिरते हैं वहां पर सघन पौधे होते हैं जिससे उन्हें सूर्य का प्रकाश ,पोषण, खाद यह सारी चीज में नहीं मिलती। इसलिए किसानों को मशीन से बुवाई करनी चाहिए ।
मशीन से बुवाई करने पर चीज और खाद एक जगह पर गिरता है। पौधे सही दूरी पर होते हैं किसान को लाइन में गेहूं की बुवाई करनी चाहिए ।
दो लाइन के बीच की दूरी 17 से 20 सेमी रखनी चाहिए।
बीज बुवाई का समय ध्यान रखें की 5 सेमी से ज्यादा गहराई में बीज न हो।
बीज लाइन से बुवाई के लिए जीरो सीड ड्रिल मशीन से ड्रिल मशीन, हैप्पी सीडर या हाथों से और बैल से भी कर सकते हैं।
एक एकड़ में 40 किलो बीज की आवश्यकता।