गोलियों की तड़तड़ाहट, धुएं का उठता गुबार… आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अंतर्गत श्रीनगर के खानयार इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएम के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को खानयार इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सुबह खानयार में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जिसके बाद खानयार में सेना के जवानों ने आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त कर दिया है।

जारी वीडियो में खानयार में मौजूद आतंकियों के ठिकाने से आसमान में धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान पीछे से गोलियों की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सेना ने आतंकियों को बाहर निकालने के लिए मकान का तबाह किया। सेना उन्हें पकड़ सके। इसके लिए जवानों ने घर के एक हिस्से में आग लग दी। पिछले कई घंटों से यहां एनकाउंटर जारी है।

मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
मौजूदा समय में खानयार में मुठभेड़ जारी है। गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया। ऐसी खबर है कि एनकाउंटर में एक आतंकी भी मारा गया है। अधिकारियों के अनुसार, एक अन्य जारी अभियान में, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस-लार्नू इलाके में हलकान गली के पास सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *