घर के बाहर चटाई बिछाकर सोई थी महिला, तभी पहुंच गया सांप, रेंगकर चढ़ने लगा शरीर पर, फिर…

घर के बाहर चटाई बिछाकर सोई थी महिला, तभी पहुंच गया सांप, रेंगकर चढ़ने लगा शरीर पर, फिर…

दुनियाभर में एक से बढ़कर एक खतरनाक सांप मौजूद हैं, जो पलभर में किसी भी इंसान की जान ले सकते हैं. कोबरा से लेकर ब्लैक माम्बा तक, अगर ये इंसानों को काट दें तो बचना मुश्किल होगा. ऐसे में सांप को देखकर किसी की भी हालत खराब हो जाए. लेकिन कुछ लोग सांपों को खिलौने की तरह घुमाने लग जाते हैं, तो कोई सांप के साथ मस्ती करता हुआ दिख जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला घर के बाहर सोई हुई है. वो भी गहरी नींद में है. तभी उसके पास रेंगते हुए एक सांप पहुंच जाता है. वो सांप महिला के शरीर पर भी चढ़ता है. लेकिन महिला की नींद नहीं खुलती है.

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीले नाइट सूट में घर के बाहर एक महिला सोई हुई है. महिला चटाई के ऊपर लेटी है, साथ में उसने सिर रखने के लिए एक मसनद ले लिया है. हाथ से अपना चेहरा ढंके हुई है, ताकि आंखों पर रोशनी का असर न पड़े और वो नींद में सोती रहे. लेकिन आसपास में घास-फूस मौजूद है, जिसमें से निकलकर एक सांप उस महिला के पास आ जाता है. देखने में वो सांप महिला जितना लंबा है. वो उसके कमर पर पहले चढ़ता है. फिर महिला के सिर की तरफ आगे बढ़ता है. लेकिन महिला को उसके चढ़ने का पता ही नहीं चल पाता है. वो गहरी नींद में सोई हुई है.

हालांकि, आगे क्या हुआ होगा, इस वीडियो में जानकरी नहीं मिल पाई है. लेकिन देखने में ये सांप खतरनाक प्रजाति का नहीं लग रहा है. ऐसे में वो चुपचाप वहां से चला गया होगा. हालांकि, महिला की नींद खुल जाती, तो शायद डर से उसका कलेजा कांप उठता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 31 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इतना ही नहीं, इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ लोग इसे खतरनाक बता रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि ये सांप विषैला नहीं है, ऐसे में जान बूझकर वायरल होने के लिए इस वीडियो को बनाया गया है.

कमेंट करते हुए उदित विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि वीडियो बनाने वाला शायद सांप के काटने का इंतजार कर रहा है. कारमेन गिओइआ नाम की महिला यूजर ने लिखा है कि सांप शायद महिला की लंबाई नाप रहा है. सविता तेवतिया ने कमेंट किया है कि मुझे लग रहा है कि ये संपेरे हैं. सुजय ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ये धामन सांप है. ये जहरीली नहीं होती है. इसे अंग्रेजी में इंडियन रैट स्नेक कहा जाता है. इससे इंसानों को कोई खतरा नहीं होता है. एक अन्य यूजर ने वीडियो बनाने वाले शख्स को फटकार लगाई है. उसने कमेंट करते हुए लिखा है कि क्या ऐसी स्थिति में भी वीडियो बनाना जरूरी था? वीडियो बनाने की जगह उस औरत को उठा देना चाहिए था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *