Hero Splendor: भारतीय बजट टू व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की कई बाइक्स मौजूद हैं। जिसमें से एक हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक भी है। कंपनी की इस बाइक में आकर्षक लुक के अलावा आपको जबरदस्त परफॉरमेंस मिलता है। इस बाइक का निर्माण काफी मजबूत प्लेटफार्म पर किया गया है। वहीं इसमें एडवांस फीचर्स भी दिया गया है।
Hero Splendor Plus इंजन डिटेल्स
हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) एक बजट बाइक है। जिसमें 97.2cc का एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन दिया गया है। इस सिंगल सिलेंडर इंजन की क्षमता 8.02Ps पावर के साथ ही 8.05Nm टॉर्क पैदा करने की है। इस बाइक के दोनों व्हील में ब्रेकिंग के लिए ड्रम ब्रेक लगा है। जो इसके राइडिंग को काफी सुरक्षित बना देते हैं। इसके माईलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 80 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है।
Hero Splendor की कीमत
हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) कंपनी की पॉपुलर बाइक है। जिसकी बाजार में कीमत 75,141 रुपये से 77,986 रुपये के बीच तय की गई है। अगर आपको यह बाइक लेनी है। लेकिन बजट इतना नहीं है। तो आप एकबार सेकेंड हैंड टू व्हीलर की ऑनलाइन खरीद और बिक्री करने वाली वेबसाइट पर जाके इस बाइक को देख सकते हैं।
सेकेंड हैंड Splendor बाइक
Quikr वेबसाइट पर 2010 मॉडल हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक को बेचा जा रहा है। यह ब्लैक कलर की बाइक है और देखने मे काफी मैन्टेनेड लग रही है। इसके ओनर ने इसे 27,000 किलोमीटर तक चलाया है और सेल के लिए 23,500 रुपये में यहाँ पर पोस्ट किया है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक के एक अन्य 2010 मॉडल को Quikr वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। इस बाइक को 15,000 किलोमीटर तक राइड किया गया है। यहाँ से यह बाइक आपको 26,000 रुपये में मिल सकती है।