घर में अकेली थी बहू, ससुर की बिगड़ी नियत, जबरदस्ती पकड़ लिया, करने लगा अश्लील हरकत, फिर…

घर में अकेली थी बहू, ससुर की बिगड़ी नियत, जबरदस्ती पकड़ लिया, करने लगा अश्लील हरकत, फिर…

Crime News. एक महिला ने अपने ससुर पर गंभीर आरोप गलाया है. महिला का कहना है कि वह घर में अकेली थी तो ससुर ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा. जब ससुर का विरोध किया तो वो गुस्से से आग बबूला हो गया. खुद की आबरू बचाने के लिए शोर मचाना शुरू किया तो आवाज सुनकर पड़ोसियों की भीड़ मौके पर जुट गई, जिन्हें देखकर ससुर वहां से फरार हो गया. 

यह शर्मनाक मामला मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां की रहने वाली महिला ने ससुर पर गंभीर आरोप लगाए. महिला शनिवार को थाने पहुंची और तहरीर दी. उसने बताया कि सुबह वह घर में अकेली थी. पति और घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कामों से बाहर गए हुए थे. वह घरेलू कामकाज कर रही थी. उसी दौरान ससुर घर में आए. पीड़िता ने बताया कि उसे अकेला देख कर ससुर ने शर्मनाक हरकत की. उसे गंदी नीयत से पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगे. ससुर की ये करतूत देख उसके होश उड़ गए.

उसने ससुर का विरोध किया तो वह आग बबूला हो गया. उसे गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा और फिर उसके नजदीक आने का प्रयास किया. ससुर से बचने के लिए उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. बहू के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग एकत्र हुए, तो ससुर वहां से चला गया. उसने ससुर की इस हरकत के बारे में पति व अन्य परिजन को बताया. पहले तो घरवालों ने भी उसे शांत रहने के लिए कहा, लेकिन पीड़िता नहीं मानी. पीड़िता ने थाने में ससुर के खिलाफ शिकायत की है. इसे भी जरूर देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *