Ajab GazabDaily ShareDharamIndiaTrendingViral

घर से किसी व्यक्ति को बाहर जाने के बाद झाड़ू क्यों नहीं लगाई जाती है? जानिए इसके बारे में शास्त्र क्या कहता है

घर से किसी व्यक्ति को बाहर जाने के बाद झाड़ू क्यों नहीं लगाई जाती है? जानिए इसके बारे में शास्त्र क्या कहता है

आपने भी घर में अपनी मां, दादी या बड़े बुजुर्गों को आपको कहते सुना होगा कि झाड़ू को इस जगह मत रखो, उस जगह रखो या फिर झाड़ू को लांघ कर मत जाना और झाड़ू में पैर मत लगाना। हम में से ज्यादातर लोगों ने घर में ये बातें सुनी हैं, लेकिन क्या आपनमे कभी सोचा है कि ऐसा क्यों। घर साफ करने वाली झाड़ू को लेकर आखिर इतने नियम क्यों बनाये गये हैं। हमारे शास्त्रों में झाड़ू को काफी पवित्र वस्तु माना गया है, जो घर में खुशहाली के मार्ग खोलती है, लकिन अगर इसके इस्तेमाल में जरा सी भी चूक हो जाये, तो ये व्यक्ति के दुर्भाग्य को भी न्यौता दे सकती है।

घर से किसी व्यक्ति को बाहर जाने के बाद झाड़ू क्यों नहीं लगाई जाती है? जानिए इसके बारे में शास्त्र क्या कहता है

झाड़ू घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा को नियंत्रित रखता है। ऊपर बतायी गयी बातों के अलावा एक और बात जो आपने सुनी होगी वो ये कि किसी के बाहर जाने के तुरंत बाद कभी भी घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिये। इसके पीछे का तथ्य शायद आप में से कई लोगों को पता भी नहीं होगा, लेकिन हमारे इस लेख में हम आपको झाड़ू से जुड़े इन नियमों के बारे में बताने वाले हैं।

किसी के बाहर जाने बाद ना लगाएं झाड़ू

जब भी परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर जाये, तो उसे तुरंत बाद झाड़ू का उपयोग भूल से भी ना करें। ऐसा करने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। शास्त्रों में माना जाता है कि किसी के बाहर जाने के बाद झाड़ू लगाना उसका तर्पण करने के बराबर माना जाता है। इसके अलावा जब भी आप किसी नई जगह पर शिफ्ट हों तो सुनिश्चित करें कि आप उस जगह को साफ करने के लिए नई झाड़ू का ही इस्तेमाल करें।

झाड़ू रखने की उचित दिशा

घर में हर चीज रखने की एक उच्त दिशा बतायी गयी है, जिसका वर्णन वास्तु शास्त्र में है। इसी के अनुसार झाड़ू रखने की भी एक निश्चित दिशा अनुकूल है। वास्तु के अनुसार झाड़ू को हमेशा घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखा जाना चाहिये। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। झाड़ू को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में ना रखें।

झाड़ू को छिपाकर रखें

झाडू को हमेशा ऐसी जगह पर रखें, जहां उस पर किसी की नजर ना पड़े। झाड़ू को उल्टा या खड़ी स्थिति में भी नहीं रखा जाना चाहिये।

झाड़ू खरीदने का सबसे अच्छा दिन

यदि आप नई झाड़ू खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिये भी वास्तु शास्त्र में सबसे उचित दिन का वर्णन किया गया है। ज्योतिषियों के अनुसार झाड़ू बदलने के लिए शनिवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है। ध्यान रखें कि नई झाड़ू कृष्ण पक्ष में खरीदें। शुक्ल पक्ष में इसे खरीदना अशुभ होता है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply