चंडीगढ़ में एक स्कूल बस चालक (School bus driver) को 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने छात्रा की छेड़छाड़ की गई तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल (blackmailing) करके वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
— khabar Monkey (@KhabarMonkey) August 24, 2024
पुलिस के अनुसार आरोपी मोहम्मद रज्जाक (26) ने कुछ समय तक नाबालिग लड़की का पीछा किया और फिर उससे दोस्ती करने की कोशिश की जिसे छात्रा ने नकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि बाद में आरोपी ने छात्रा की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने धमकी दी कि अगर छात्रा ने उसकी मांगें पूरी नहीं कीं तो वह उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर देगा।
उसने बताया कि आरोपी ने मई से जुलाई के बीच 3 बार लड़की के साथ उसके घर पर बलात्कार किया, जब उसके माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे। पुलिस ने बताया कि जब लड़की को परेशान देखकर माता-पिता ने इसका कारण पूछा तो मामला सामने आया।
Edited by: Ravindra Gupta