चिराग पासवान की बड़ी माँ ने की चिराग की शादी की घोषणा – Apna kal

कमला और बागमती नदी शहरबनी को छूती हुई निकलती है ये भारतीय राजनीति के दिग्गज स्मृतिशेष रामविलास पासवान की पैतृक भूमि है लोजपा सुप्रीमों चुनाव पासवान इस गांव में ही मतदाता हैं यहाँ के चप्पे चप्पे में चिराग पासवान के पिता स्मृतिशेष राम विलास पासवान की यादें बिखरी पड़ी हुई है.

कंगना को थप्पड़ मारने वाली महिला को मिला सोने का तोहफ़ा

इस लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान हाजीपुर संसदीय सीट से सांसद चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी इसको लेकर शहरबनी में प्रसन्नता व्याप्त है मालूम हो कि बीते 7 मई को चुनाव पासवान शहरबनी आए थे उन्होंने अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदान किया था.

कंगना रनौत के थप्पड़ मामले पर CM भगवंत मान ने ये क्या कह डाला

उसके बाद इन्होने अपने पैतृक घर पहुँचकर अपनी बड़ी माँ राजकुमारी देवी से मुलाकात की थी चिराग के केंद्रीय मंत्री बनने से राजकुमारी देवी बहुत खुश हैं उन्होंने सोमवार को दैनिक जागरण से कहा था बेटा चिराग ने शहबनी और खगड़िया के नाम रोशन किया है अपने पिता के नाम को भी रोशन किया.

Chirag Paswan's elder mother announced Chirag's marriage

मेरा आशीर्वाद बीटा चिराग के साथ रहा है मेरा चिराग और आगे बढ़ेगा खगड़िया कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए चिराग को कहेंगी मालूम हो कि इस परियोजना को पूरा होने पर शहरबनी रेलमार्ग से जुड़ जाएगा कहाँ चिराग मेरी बात को जरूर मानेंगे मेरी बात को वो कभी काटते हैं.

बेटी सोनाक्षी की शादी के ख़िलाफ़ उतरे शत्रुघ्न सिंहा का फूटा ग़ुस्सा

चिराग पासवान की शादी के संबंध में पूछे जाने पर कहा जब भी उससे शादी के संबंध में पूछती हूँ तो वो हंस देता है शहरबनी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव रामलखन साह सागर मुख्य ने कहा कि चिराग पासवान से बहुत ही उम्मीद है अब अलौली और खगड़िया का कायाकल्प होगा.

युवा लोजपा के अलौली प्रखंड अध्यक्ष पिंकेश कुमार पासवान कहते हैं देखते है अब खगड़िया विकास के मामले में देश में मानचित्र पर उभर के सामने आएगा फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

कंगना थप्पड़ मामले में नया अपडेट, कुलविंदर कौर ने भाई से कही ये बड़ी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *