अमेरिका में ट्रंप एक बार फिर सत्ता पर काबिज हो गए हैं. ट्रंप ने कमला हैरिस को भारी मतों से चुनाव हराकर इतिहास रच दिया है. बताया जा रहा है कि ट्रंप की जीत में भारतीयों का भी अहम योगदान है. क्योंकि जिस क्षेत्र में भारतीय लोग रहते हैं. वहां से ट्रंप ने शानदार वोटों से जीत दर्ज की है. लेकिन अब ये जीत भारतीयों के लिए ही खतरा नजर आ रही है. सूत्रों का दावा है कि अमेरिका में नागरिकता को लेकर नियम बदलने जा रहे हैं. ट्रंप ने चुनाव प्रचार में ही साफ कर दिया था कि यदि वो सत्ता पर काबिज होते हैं तो नागरिकता के नियमों को बदला जाना चाहिए.. अब भारतीयों को ये डर सताने लगा है. कि क्या भारतीय लोगों की नागरिकता भी खतरे में पड़ सकती है…
भारतीयों पर होगा बड़ा असर
आपको बता दें कि अभी तक नागरिकता को लेकर अमेरिका ये नियम है कि जिनके पैरेंट्स अमेरिका में रहते हैं. उनके बच्चों को अपने आप ही नागरिकता मिल जाएगी. लेकिन ट्रंप विनस अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर साफ कहा गया है कि नई सरकार का गठन होने के पहले ही दिन कुछ फैसलों पर मुहर लगेगी. जिनमें नागरिकता संबंधी कानूनों पर चर्चा होगी. यदि प्रस्ताव पास हुआ तो ऐसे बच्चों को नागरिकता मिलना मुश्किल होगा. जिनके पैरेंट्स अमेरिकी नागरिक नहीं है.
इस नियम का असर उन लोगों पर भी पड़ेगा जो भारतवंशी अमेरिका में रह रहे हैं. भारतीय मुल्क के करीब 48 लाख लोग हैं जो अमेरिका में रह रहे हैं अभी तक सभी लोग निश्चिंत थे कि उनके बच्चों को आराम से अमेरिकी नागरिकता मिल जाएगी,.
अमेरिका में कुल 48 लाख भारतीय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में कुल 48 लाख भारतीय हैं. जिनमें से लगभग 34 फीसदी ऐसे हैं बच्चे हैं जिनका जन्म अमेरिका में ही हुआ है. यानि इन बच्चों के अपने से ही नागरिकता मिल जानी चाहिए. इनमें से बहुत सारे ऐसे हैं, जिनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक नहीं हैं और ग्रीन कार्ड भी उनके पास नहीं है. अब इन लोगों को ट्रंप के फैसले के इंतजार है कहीं ये फैसला उनकी नागरिकता पर खतरा पैदा न कर दे. वहीं वीजा ए1 को लेकर भी कुछ बदलाव की खबरे सुनने में आ रही हैं. हालांकि ट्रंप के प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे संबंध है, हो सकता है वेबसाइट पर लिखी बातों का कोई ज्यादा महत्व न हो…