इंसान का इमान कब डोल जाए कुछ पता नहीं होता। ऐसा ही कुछ एक सफाई कर्मी के साथ हुआ, जिसका इमान मात्र 100 रुपए का नोट देखकर ही डोल गया
मामला बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र स्थित जेनेसिस वर्कशॉप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है। कंपनी में 20 दिन पहले ऑफिस से एक स्पीकर चोरी हो गया था। स्पीकर चोरी होना भले ही छोटी बात थी, लेकिन कंपनी के ऑफिस में किसी भी बाहरी व्यक्ति की एंट्री नहीं होने की वजह से चोरी होना प्रंबधन के गले नहीं उतर रही थी।
कंपनी के मैनेजर यूपी के जिला मऊ निवासी रजत कुमार राय ने बताया कि बंटी जींद के बीबीपुर गांव का रहने वाला है। सोमवार को भी वह सफाई करने ऑफिस पहुंचा था। कंपनी में ही कार्यरत दूसरे मैनेजर प्रवेश ने उस पर बराबर नजरें गड़ाई हुई थीं और जैसे ही बंटी ने 100 रुपए का नोट दराज से निकालकर जेब में रखा, उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
पूछताछ की गई तो उसने पिछली चोरी भी कबूल कर ली। रजत कुमार राय की मानें तो बंटी ने कबूल किया कि उसने ही स्पीकर चोरी किया था, लेकिन स्पीकर बरामद नहीं हो सका, चूंकि बंटी के पास से भी यह स्पीकर चोरी हो चुका है। मैनेजर रजत कुमार ने तुरंत आसौदा थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बंटी को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ धारा 381 के तहत केस दर्ज कर लिया।