चौकी के बाथरूम में महि‍ला संग रंगरेलि‍यां मनाता रहा युवक, सोते रहे पुलि‍सवाले

चौकी के बाथरूम में महि‍ला संग रंगरेलि‍यां मनाता रहा युवक, सोते रहे पुलि‍सवाले

मल्लावां। हरदोई के मल्‍लावां में राघौपुर चौकी के बाथरूम में रंगरेलियां मनाते युवक का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस की छव‍ि धूमिल होने और लापरवाही मानते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने कोतवाल और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच एएसपी पश्चिमी को सौंप कर सात दिन में आख्या मांगी है।

मल्लावां कोतवाली की राघौपुर चौकी परिसर के खुले बाथरूम के अंदर महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इससे पुलिस की छव‍ि धूमिल हो रही थी। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने मामले की जांच कराई। जांच में वीडियो राघौपुर चौकी के बाथरूम का निकला।

एएसपी ने मामले की आख्या एसपी को भेजी, जिसमें पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। आख्या के आधार पर एसपी ने मल्लावां के कोतवाल अनिल सैनी, राघौपुर चौकी प्रभारी संजय राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस संबंध में एएसपी पश्चिम मार्तंड प्रकाश सिंह को जांच कर सात दिन में आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए। वहीं, मल्लावां कोतवाल के स्थान पर कासिमपुर के प्रभारी अनिल कुमार सिंह को मल्लावां की जिम्मेदारी सौंपी है।

कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे,एसपी नीरज कुमार जादौन की पुलिसकर्मियों को सख्त चेतावनी है। इसके इतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों की जगह थानों में न होकर लाइन में होगी। सोमवार रात एसपी ने पिहानी के अतिरिक्त निरीक्षक हाकिम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा मल्लावां में तैनात निरीक्षक विजय नारायण शुक्ला और सूरजपाल सिंह को हटाकर अपराधा शाखा भेजा है।

ऑनलाइन रिश्वत लेने पर सिपाही लाइन हाजिर
कोथावां कस्बा मेें एक दुकान पर बैठकर एक व्यक्ति से आनलाइन रुपये ट्रांसफर कराने का सिपाही अनुज प्रताप सिंह का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा था। वीडियो पुराना बताया जा रहा था। एसपी ने वीडियो का संज्ञान में लिया। मंगलवार को सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी हरियावां को सौंपते हुए सात दिन में जांच पूर्णकर आख्या मांगी है।

पुलिस अधीक्षक का सख्त संदेश कायदे में रहेंगे तो ही फायदे में रहेंगे, साफ दिख रहा है। ड्यूटी में लापरवाही या मनमानी पर कार्रवाई की कड़ी में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई कर चार इंस्पेक्टर, तीन उपनिरीक्षक समेत नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अच्छा काम करने वालों की सराहना होगी, लेकिन लापरवाही को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *