Ajab GazabIndiaTrendingViral

छत्तीसगढ़ नक्सल मुठभेड़, 31 में से 22 मारे गए नक्सलियों की पहचान हुई, 1.67 करोड़ रुपये का था इनाम…

छत्तीसगढ़ नक्सल मुठभेड़, 31 में से 22 मारे गए नक्सलियों की पहचान हुई, 1.67 करोड़ रुपये का था इनाम…
छत्तीसगढ़ नक्सल मुठभेड़, 31 में से 22 मारे गए नक्सलियों की पहचान हुई, 1.67 करोड़ रुपये का था इनाम…
Chhattisgarh Naxal encounter, 22 out of 31 killed Naxalites identified, had a reward of Rs 1.67 crore

रायपुर : बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने रविवार को बताया कि अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में से 22 के शवों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने कहा कि पहचाने गए 22 माओवादियों पर 1 करोड़ 67 लाख रुपये का इनाम था. हालांकि, उन्होंने कहा कि 9 नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया अभी जारी है.

22 माओवादियों पर 1 करोड़ 67 लाख रुपये का इनाम : बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने कहा, मुठभेड़ में अब तक कुल 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं और तलाशी अभियान जारी है. एलएमजी राइफल, एके 47 राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल और कैलिबर 303 राइफल सहित कई सामान बरामद किए गए हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज ने बताया है कि मुठभेड़ में मारे गए 31 नक्सलियों में से 18 पुरुष और 13 महिलाएं थीं. बस्तर आईजी ने यह भी बताया कि डीआरजी का एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है, जो अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है.

सभी पहचाने गए माओवादियों में नीति उर्फ ​​उर्मिला पर 25 लाख रुपये का इनाम था. वह ग्राम हिरमागुंडा थाना गंगालूर जिला बीजापुर की निवासी थी. नंदू मंडावी पर 10 लाख रुपये का इनाम था, जबकि सुरेश सलाम उर्फ ​​जनकू पर 8 लाख रुपये का इनाम था. : पी सुंदरराज, आईजी, बस्तर रेंज

अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के नाम और उनके पद :

नीति – 25 लाख का इनाम.
नंदू मण्डावी – 10 लाख का इनाम.
सुरेश सलाम उर्फ जानकू – 8 लाख का इनाम.
मीना नेताम – 8 लाख का इनाम.
महेश – 8 लाख का इनाम.
अर्जुन उर्फ रंजीत – 8 लाख का इनाम.
सुन्दर उर्फ कमलू – 8 लाख का इनाम.
बुधराम मड़काम – 8 लाख का इनाम.
मोहन मण्डावी – 8 लाख का इनाम.
बसंती – 8 लाख का इनाम.
सोमे – 8 लाख का इनाम.
जगनी कोर्राम – 8 लाख का इनाम.
अनिल – 8 लाख का इनाम.
जनीला उर्फ बुधरी – 5 लाख का इनाम.
रामदेर – 5 लाख का इनाम.
सुक्कु यादव – 5 लाख का इनाम.
सुकलू उर्फ विजय उर्फ पण्डरू कोर्राम – 5 लाख का इनाम.
सोहन उर्फ रोहन पदम – 5 लाख का इनाम.
सोनू कोर्राम – 5 लाख का इनाम.
जमली – 5 लाख का इनाम.
पद -एसीएम आमदई एरिया कमेटी सप्लाई सदस्या – 5 लाख इनामी.
फुलो उर्फ सुंदरी – 2 लाख का इनाम.

मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराया : शुक्रवार को वामपंथी आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाकर्मियों ने अबूझमाड़ क्षेत्र में दो दिवसीय अभियान शुरु किया था. इस दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने बताया कि 40 से 50 नक्सलियों के एक साथ बैठक करने की सूचना मिलने के बाद डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी नारायणपुर और एसटीएफ की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाया.

पुलिस के अनुसार, जंगल में नक्सलियों को घेरने के बाद सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई. नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एके 47, एसएलआर और एलएमजी समेत हथियार बरामद किए हैं.

Leave a Reply