जयपुर. चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पार्टियों ने नेताओं को टिकट देना शुरू कर दिया है और इधर पुलिस एवं अन्य जांच एजेंसियों ने अब रात के समय में सुरक्षा बंदोबस्त की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान एक अजीबो गरीब वाक्या सामने आया राजस्थान के बाड़मेर जिले से। वहां देर रात पुलिस ने ऐसे ही एक स्पा सेंटर का दरवाजा खटखटाया था, पता चला कि वहां भगदड़ मच गई। वहां से कुछ लड़के और लड़कियां निकले और उन्होनें दौड़ लगा दी। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है और कुछ युवतियों को भी पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
स्पा सेंटर में लड़के और लड़कियां एक दूसरे की बाहों में थे
दरअसल, बाड़मेर जिला राजस्थान का सरहदी इलाका है। सरहदी इलाकों में रात की गश्त व्यवस्था को बदला गया है। रात के समय अब ज्यादा पुलिस को तैनात किया गया है जिले में। इस दौरान रीको पुलिस भी गश्त पर थी। पुलिस के जवान पैदल गश्त कर रहे थे तो इस दौरान उतरलाई रोड पर एक स्पा सेंटर नजर आया। स्पा सेंटर का शटर बंद था। पुलिस को लगा कि वह लॉक है। फिर भी पुलिसकर्मियों ने ऐसे ही डंडे से स्पा सेंटर का शटर बजाया। दो तीन बार शटर बजाया तो अंदर से कुछ हरकत होने की आवाज आई। फिर पुलिस ने शटर उठाने की कोशिश की तो वह उठ गया। पता चला कि अंदर कुछ लड़के और लड़कियां एक दूसरे की बाहों में थे।
आधे कपड़ों में भागे लड़के-लड़कियां
उन्हें लगा कि पुलिस ने छापा मारा है। उन्होनें कम कपड़ों में तुरंत दौड़ लगा दी। पता चला कि पुलिस ने लगभग सभी को पकड लिया। तीन युवतियों के पकड़े जाने की सूचना मिली है। वहीं दो युवकों को भी अरेस्ट किया गया है। फिलहाल दोनों युवकों को शांति भंग करने की धारा में पकड़ा गया है। युवतियों के दस्तावेज चैक किए जा रहे हैं।