जंग के बीच सामने आ गया दुनिया के सबसे ताकतवर देश के किस्मत का एग्जिट पोल, भविष्यवाणी के बाद चौक गए दुनिया भर के मुल्क

जंग के बीच सामने आ गया दुनिया के सबसे ताकतवर देश के किस्मत का एग्जिट पोल, भविष्यवाणी के बाद चौक गए दुनिया भर के मुल्क

India News (इंडिया न्यूज),US Election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है। राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले हर पल खेल बदल रहा है। कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है।

कुछ सर्वे में कमला हैरिस जीत रही हैं तो कुछ में डोनाल्ड ट्रंप। कुल मिलाकर मुकाबला 19-29 का नजर आ रहा है। इस बीच नए एग्जिट पोल ने चौंकाने वाला नतीजा दिखाया है। अमेरिका में कुल सात बैटलग्राउंड राज्य हैं। इन सात में से 6 बैटलग्राउंड राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप का दबदबा दिख रहा है।

5 नवंबर के बाद आएंगे नतीजे

दरअसल, अमेरिकी चुनाव 2024 के नतीजे 5 नवंबर के बाद आएंगे। लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप छह राज्यों में आगे चल रहे हैं। वहीं, कमला हैरिस एक स्विंग स्टेट में आगे चल रही हैं। ये नतीजे स्विंग स्टेट्स के एटलस पोल सर्वे के हैं। अमेरिकी चुनाव के नक्शे में सात बैटलग्राउंड राज्य हैं। ये हैं नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेनसिल्वेनिया।

एग्जिट पोल

एग्जिट पोल के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, एरिजोना, नेवादा, मिशिगन और पेनसिल्वेनिया में आगे चल रहे हैं। विस्कॉन्सिन में कमला हैरिस आगे चल रही हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप समर्थन जुटाने के लिए शनिवार को नॉर्थ कैरोलिना का दौरा करेंगे। दोनों नेता मंगलवार को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक तीन दिन पहले इस अहम राज्य में प्रचार करेंगे।

नॉर्थ कैरोलिना में आज अर्ली वोटिंग का आखिरी दिन

इकनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक यह लगातार चौथा दिन होगा जब उपराष्ट्रपति हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ही दिन एक ही राज्य का दौरा करेंगे। इससे उन सात राज्यों की अहमियत का अंदाजा लगता है जो चुनाव नतीजे तय करेंगे। ओपिनियन पोल के मुताबिक मुकाबला काफी करीबी है। यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के इलेक्शन लैब के मुताबिक 7 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी पहले ही वोट डाल चुके हैं। यह संख्या कोविड-19 के दौरान 2020 में हुए रिकॉर्ड वोटिंग से कम है। लेकिन फिर भी यह लोगों में चुनावों को लेकर भारी उत्साह को दर्शाता है।

दरअसल नॉर्थ कैरोलिना में आज अर्ली वोटिंग का आखिरी दिन है। यहां 38 लाख से ज्यादा वोट डाले जा चुके हैं। राज्य के पश्चिमी इलाके अभी भी तूफान हेलेन की वजह से आई बाढ़ से उबर रहे हैं। आपको बता दें कि 5 नवंबर अमेरिका में निर्णायक दिन होता है। रिपब्लिकन की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट की तरफ से कमला हैरिस चुनावी मैदान में हैं। अब देखना यह है कि बाइडेन के बकवास बयान से ट्रंप को कितना फायदा होता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *