जब शक्ति कपूर ने इस टॉपलेस एक्ट्रेस के साथ दिए थे विवादित सीन, महीनों नहीं रिलीज हो पाई थी फिल्म, मच गया था हंगामा

Shakti Kapoor

Shakti Kapoor: मुंबई को ऐसे ही माया नगरी नहीं कहा जाता है। यहाँ हर रोज जाने कितने युवा हीरो बनने का सपना लेकर पहुंचते हैं। इनमें से कुछ के सपने साकार होते हैं तो बहुत के टूट जाते हैं। सालों पहले ऐसे ही दिल्ली के करोल बाग का रहने वाला सुंदर हट्टा कट्टा लड़का भी मुंबई हीरो बनने पहुंचा था। मगर उसने कहां सोचा था कि वो हीरो तो नहीं लेकिन इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा विलेन बनकर रह जाएगा।

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के विलेन-कॉमेडियन शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) की। जिनके पास अजीबोगरीब ये रिकॉर्ड दर्ज किया है कि उन्होंने फिल्मों में सबसे ज्यादा रेप सीन्स किए हैं। उन्होंने 80 से ज्यादा फिल्मों में रे’प सीन्स किये है। आज हम आपको उनके एक ऐसे ही सीन के बारें में बताएंगे जिसके कारण खूब बवाल मच गया था।

कई महीनों तक रिलीज नहीं हुई थी फिल्म

Shakti Kapoor

बड़े पर्दे में विलेन का रोल बखूबी निभाने वाले शक्ति कपूर अक्सर अपने विवादित सीन्स की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते थे। उन्होंने कई फिल्मों में विवादित सीन्स भी किये थे। इनमें से उनकी एक फिल्म ‘मेरे आगोश में’। इसमें शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) टॉपलेस एक्ट्रेस के साथ ओरल सेक्स करते नजर आए थे।

इस सीन के चलते कई महीनों तक सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को पास नहीं किया था। इस सीन्स की वजह से एक्टर सवालों के घेरे में भी आ गए थे।  हालाँकि धीरे-धीरे उनकी फैन फोलोइंग बढ़ने लगी थी। लोग उन्हें हीरो के बराबर इज्जत देने लगे थे।

विलेन के रूप में किया था डेब्यू

Shakti Kapoor

शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने साल 1975 में फिल्म ‘रंजित खनाल’ से डेब्यू किया था। एक्टर ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कन्नड़, बंगाली, तमिल और बांग्लादेशी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जादू चला चुके हैं। कपूर ने बॉलीवुड में बतौर हीरो मदीने की गलियां, जख्मी इंसान और बेगुनाह जैसी फिल्मों में काम किया। मगर उन्हें फेम कॉमेडियन और बतौर विलेन के रोल्स में मिला।

फिल्म के सेट पर हुई थी शिवांगी कोल्हापुरे से मुलाकात

Shakti Kapoor

शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) की वाइफ 80s की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी कोल्हापुरे हैं। इनके दो बच्चे हैं श्रद्धा कपूर और श्रद्धा कपूर। शक्ति कपूर को करियर की तरह अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी पापड़ बेलने पड़े हैं। उनकी शिवांगी के साथ पहली मुलाकात किस्मत फिल्म के सेट पर हुई। इस फिल्म के दौरान दोनों की दोस्ती और फिर प्यार शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *