Jammu Kashmir Elections 2024 Phase 2 Polling जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के वोटिंग के लिए 26 सीटों पर 239 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनावी रण में कई दिग्गज भी ताल ठोक रहे हैं। इस चरण के लिए मुख्य नाम नेकां के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख प्रमुख रविंदर रैना हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों का निरीक्षण करने के लिए विदेशी प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के केंद्र के निर्णय की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव भारत का आतंरिक मामला है और मुझे नहीं पता कि विदेशियों के यहां चुनाव प्रक्रिया का जायजा लेने, निगरानी करने के लिए क्यों बुलाया जाना चाहिए था।
बता दें कि दूसरे चरण के लिए 3502 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इस चरण में करीब 25 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दूसरे चरण के लिए जम्मू संभाग के तीन और कश्मीर घाटी के तीन जिलों में वोटिंग जारी है।
पुंछ और रियासी में सबसे ज्यादा वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में शाम 05:00 बजे तक लगभग 54.00% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें से श्रीनगर जिले में 27.31%, बडगाम जिले में 58.97%, गंदेरबल जिले में 58.81%, पुंछ जिले में 71.59%, राजौरी जिले में 67.77% और रियासी जिले में 71.81% मतदान हुआ।
पुंछ में कितनी हुई वोटिंग
पुंछ में 71.59 फीसदी मतदान हुआ है।
शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत विवरण
1.एसी.83 कालाकोट सुंदरबनी (66.37%)
2.एसी.84 नौशेरा (69%)
3.एसी.85 राजौरी एसटी (68.06%)
4.एसी.86 बुधल एसटी (67.49%)
5.एसी 87 थन्नामंडी एसटी (68.44%)
कुल 67.88%
शाम पांच बजे तक 54 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के चुनाव के दौरान शाम पांच बजे तक 54 फीसदी वोटिंग हुई है।