Jaya Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी में से एक है। दोनों की शादी को 51 साल हो चुके हैं। लेकिन एक बार जया ने केबीसी शो के दौरान बताया था कि उन्हें हमेशा बिग बी से एक शिकायत रहती है। बता दें कि अमिताभ बच्चन काफी समय से कौन बनेगा करोड़पति शो होस्ट कर रहे हैं। शो के दौरान ही जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने बताया था कि अमिताभ की किस आदत की वजह से उन्हें परेशानी होती है।
अमिताभ की इस हरकत से परेशान हैं Jaya Bachchan
एक बार केबीसी में जया बच्चन (Jaya Bachchan) वीडियो कॉल के जरिए जुड़ी थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन पर इल्जाम लगाया कि वह जरूरत के समय कभी भी उनका कॉल नहीं उठाते हैं। बता दें कि उस वक्त बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा और बेटी श्वेता बच्चन भी शो का हिस्सा बनी थीं। जया ने वीडियो कॉल के दौरान बताया था कि, मैं सबको बताना चाहती हूं कि उनके पास 5-7 फोन हैं। आप उन्हें फोन करते हैं और वे कभी जवाब नहीं देते हैं। अगर कुछ सीरियस हो जाता है तो ये डांटते हैं कि तुमने मुझे कॉल क्यों नहीं किया। घर पर ये परेशानी है। तुम मुझे कुछ नहीं बताती हो, हम तुम्हें कॉन्टैक्ट कैसे करें।
बेटी श्वेता ने भी दिया था Jaya Bachchan का साथ
जया बच्चन (Jaya Bachchan) की इस बात पर उनकी बेटी श्वेता और नातिन नव्या ने भी सहमति जताई थी। नव्या नंदा ने एक घटना को याद किया जब जया बच्चन ने एक फैमिली ग्रुप पर मैसेज कर कहा था कि वह अपनी फ्लाइट में बैठ गई हैं और जल्द ही घर आ जाएंगी। जबकि परिवार में सभी ने उनके मैसेज का रिप्लाई किया, लेकिन अमिताभ ने मैसेज चार घंटे बाद देखा। उस समय तक जया बच्चन घर आ चुकी थीं। ये सुनकर शो में हर किसी की हंसी छूट गई।
जया बच्चन और अमिताभ वर्कफ्रंट
जया बच्चन (Jaya Bachchan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो, आखिरी बार उन्हें करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था। जो पिछले साल 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। वहीं अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म कल्कि एडी 2898 में नजर आए हैं। जिसमें उनकी एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया है। अब जल्द ही बिग बी कौन बनेगा करोड़पति शो के अगले सीजन में नजर आएंगे।