जया बच्चन बनी अभिषेक और ऐश्वर्या राय के तलाक की वजह, खुद लाडले बेटे ने कबूला सच, कहा – ‘मां नखरीली है और….’

 

Jaya-Bachchan-Became-The-Reason-For-The-Divorce-Of-Abhishek-Bachchan-And-Aishwarya-Rai-The-Beloved-Son-Himself-Confessed-The-Truth-Said-Mother-Is-Picky-And

Abhishek bachchan: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की निजी जिंदगी अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती है। काफी लंबे समय से इन दोनों के प्यारे से रिश्ते में दरार की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग दावें ठोक रहे हैं कि बच्चन परिवार और ऐश के बीच तलखियां बढ़ गई हैं। जिसके कारण या तो अभिषेक बच्चन (Abhishek bachchan) और ऐश अलग हो गए हैं या फिर जल्द ही तलाक ले सकते हैं। लेकिन इसी बीच अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो ऐश की नहीं बल्कि अपनी मां की कमियां बता रहे हैं। क्या है इस वीडियो में आईए जानते हैं।

Abhishek Bachchan
Abhishek Bachchan

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो काफी पुराना है। ये वीडियो उस समय का है जब एक बार अभिषेक बच्चन अपनी बहन श्वेता के साथ ‘कॉफी विद करन’ शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। शो के दौरान जब अभिषेक (Abhishek bachchan) से पूछा गया कि उन्हें अपनी मां जया बच्चन में सबसे ज्यादा क्या पसंद है, तो इसका जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा की- “वो मेरी मां हैं और मुझे उनका बॉन्ड सबसे ज्यादा पंसदीदा है”। इस सवाल के बाद अभिषेक से दूसरा सवाल पूछा गया कि उन्हें अपनी मां की किस बात से नफरत है। इसके जवाब में अभिषेक ने कहा कि- “मुझे अपनी मां की सिर्फ एक बात से नफरत है कि वो नकचढ़ी हैं”।

सबसे ज्यादा किससे डरते हैं Abhishek bachchan?

Abhishek Bachchan
Abhishek Bachchan

शो में अभिषेक और श्वेता से एक के बाद एक कई सवाल दागे गए और दोनों ही भाई बहन एक एक कर सबके जवाब देते गए। इस दौरान लोगों को भी उनकी बातें सुनके काफी मजा आ रहा था। वहीं आगे करन ने अभिषेक (Abhishek bachchan) से एक और अजीबों गरीब सवाल कर दिया जिसका जवाब देते हुए खुद अभिषेक भी सोचने पर मजबूर हो गए। दरअसल करन ने पूछा था कि वो जया और ऐश में से सबसे ज्यादा किससे ड़रते हैं। इसका जवाब देते हुए अभिषेक ने कहा कि वो अपनी मां से ही सबसे ज्यादा ड़रते हैं।

श्वेता ने Abhishek bachchan पर लगाया आरोप

Abhishek Bachchan
Abhishek Bachchan

अभिषेक (Abhishek bachchan) बेवाक तरीके से अपने परिवार के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे तो वहीं इसी दौरान अभिषेक की बहन श्वेता ने उन्हें बीच में ही टोक दिया। दरअसल श्वेता ने अभिषेक पर आरोप लगाया कि वो ऐश्वर्य़ा के बारे में पूछे गए सवालों पर सोचकर जवाब दे रहे हैं जबकि मां के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब बिना सोचे ही दे रहे हैं। इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *