यदि आप भी मां बनने की चाहत रखती है और आपको इसमें किसी प्रकार की दिक्क्त हो रही है या इनफर्टिलिटी के कारण कंसीव करने में समस्या आ रही है तो आप हमारे द्वारा बताए जा रहे इन नुस्खों को जरूर आजमाए जिससे कि आपको काफी हद तक फ़ायदा मिलेगा और आपकी फर्टिलिटी पॉवर को इससे मजबूती मिल सकती है.
ये है फर्टिलिटी काे बढ़ाने वाले कारगर नुस्खे…
महिलाओं की फर्टिलिटी पॉवर को नागकेसर के इस्तेमाल से मजबूती मिल सकती है. पहले आपको बता दें कि, नागकेसर एक फूल है. यह महिलाओं की मासिकचक्र से जुड़ी कई तरह की परेशानियों को भी दूर करने में सक्षम है. नागकेसर असंतुलित हुए वात दोष को ठीक करता है. गौरतलब है कि फर्टिलिटी से संबंधित समस्या का प्रमुख कारण वात दोष में असंतुलन माना जाता है.
नागकेसर मानव शरीर में एक एंटीऑक्सीडेंट के रुप में काम करता है. या तो सीधे इसके फूल का उपयोग किया जा सकता है या फिर बाजार से आप इसका पाउडर भी खरीद कर ला सकते हैं. नागकेसर मानव शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर कर देता है. साथ ही आपको बता दें कि, नागकेसर शरीर की सूजन को भी दूर करने का काम करता है.
गौरतलब है कि महिलाओं के शरीर में मौजूद सूजन के चलते उन्हें प्रेगनेंट होने में दिक्कत होती है ऐसे में यह सूजन को भी ठीक कर देता है. लीवर को ठीक रखने में भी यह औषधि कारगर है. बता दें कि, फर्टिलिटी के लिए लिवर का ठीक होना भी बेहद जरूरी माना जाता है.
इस तरह करे नागकेसर का उपयोग…
अब ये तो हो गई नागकेसर के द्वारा मिलने वाले फायदों के बारे में बात अब जरा इसका उपयोग कैसे किया जाए इसके बारे में भी जान लीजिए. नागकेसर के पाउडर को या तो आप पहले खा लें और फिर पानी पी लें या पाने एमए घोलकर भी इसका उपयोग किया जा सकता है.
जिन महिलाओं में इस तरह की समस्यांए वे लगातार 7 दिनों तक नाश्ते के बाद पीला नागकेसर का पाउडर, एक चम्मच नागकेसर का पाउडर और एक गिलास गुनगुना पानी का सेवन करें.
सुपारी और दूध के साथ भी कर सकते हैं सेवन…
नागकेसर का उपयोग सुपारी और दूध के साथ भी किया जा सकता है. सुपारी और नागकेसर को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें. दोनों को मिक्स कर हर दिन रिश्ते के बाद एक चम्मच की मात्रा में सेवन करें और फिर एक गिलास दूध पी लें. गौरतलब है कि इस नुस्खे को पीरियड्स खत्म होने के बाद पहले दिन से लेकर अगले सात दिनों तक उपयोग करना है.