IndiaTechnology

जल्द लांच हो सकता है 2025 KTM 390 Adventure बाइक टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जानें डिटेल्स

जल्द लांच हो सकता है 2025 KTM 390 Adventure बाइक टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जानें डिटेल्स

दोस्तों अगर आप एडवेंचर करना पसदं करते है और एडवेंचर बाइक की तलाश में हैं जो आपको पहाड़ों पर चढ़ने और रास्तों से हटकर मस्ती करने की ताकत दे? तो 2025 KTM 390 एडवेंचर आपके लिए ही बनी है, जी हाँ दोस्तों, हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान देखी गई यह बाइक पूरी तरह से तैयार प्रोडक्शन मॉडल लग रही है. 2019 में लॉन्च होने के बाद से मौजूदा 390 एडवेंचर थोड़ी पुरानी हो गई है, और अब साल 2025 में KTM इसे भारत में एक नए अवतार में पेश करने जा रही है, आइये जानते है इस बाइक के बारे में डिटेल्स में

डिज़ाइन

2025 KTM 390 एडवेंचर ऑफ-रोड के लिए बनाई गई दमदार बाइक बन गई है. रैली बाइक से प्रेरित डिज़ाइन फिलॉसफी और स्पोक व्हील्स इसकी ऑफ-रोड क्षमता का स्पष्ट संकेत देते हैं. नजदीकी प्रोडक्शन फॉर्म में देखी गई यह मोटरसाइकिल KTM की डकार रैली बाइक्स से मिलती-जुलती स्टाइलिंग पेश करती है, जिसमें चोंच जैसा फेंडर, लंबा फेयरिंग और एक फ्लैट टेल सेक्शन शामिल है.

हाई-टेक फीचर्स

नई 390 एडवेंचर में रैली-बाइक से प्रेरित हाई-माउंटेड कलर TFT डिस्प्ले भी होगा, जो कि नई KTM 390 Duke जैसा ही लग सकता है. इस मोटरसाइकिल को एक नए मजबूत ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया जाएगा, जिसमें लंबे ट्रैवल सस्पेंशन होंगे. साल 2025 के लिए,

KTM 390 एडवेंचर के दो वर्जन लॉन्च करेगी – एक टूरर और एक एंड्यूरो. टूरर मॉडल में 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर वायर-स्पोक व्हील होगा, वहीं एंड्यूरो मॉडल में 21/17-इंच का व्हील कॉम्बिनेशन मिलेगा.

दमदार परफॉर्मेंस

2025 KTM 390 एडवेंचर 2024 KTM 390 Duke में डेब्यू करने वाले नए 399cc, लिक्विड-कूल्ड, LC4c इंजन द्वारा संचालित होगी. यह सिंगल-सिलेंडर इंजन 8,500rpm पर 45.3bhp की पावर और 6,500rpm पर 39Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेयर किया जाएगा.

2025 KTM 390 एडवेंचर का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और BMW G 310 GS से होगा. साथ ही, इसे आने वाली हीरो Xpulse 400 से भी चुनौती मिलने की संभावना है. इस एडवेंचर टूरर को नवंबर 2024 में EICMA में डेब्यू करने की उम्मीद है. तो, भारत में इसकी बिक्री 2025 की शुरुआत में होने की संभावना है.

कीमत

अब बात करते है कीमत की तो दोस्तों इस धांसू बाइक की कीमत 4 लाख के आस पास है , बाइक की लुक और डिज़ाइन भी काफी धांसू है। अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है तो कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply