HealthIndia

जानिए कैसे मुंह के छाले व पेट के रोग ठीक करेगा आंवला.

जानिए कैसे मुंह के छाले व पेट के रोग ठीक करेगा आंवला.

मुंह में छाले की समस्या के कई कारण हैं। जैसे खाने में पोषक तत्त्वों की कमी और खराब जीवनशैली। ऐसे में आंवले से जुड़े घरेलू नुस्खे अपनाकर इसे दूर किया जा सकता है।

जानिए कैसे मुंह के छाले व पेट के रोग ठीक करेगा आंवला.

आंवला विटमिन-सी का प्रमुख स्त्रोत है। इसमें मौजूद विटामिन कभी खत्म नहीं होता। आंवले के रस में संतरे की तुलना में 20 गुना अधिक विटामिन-सी पाया जाता है।

मुंह के छाले होने पर यदि आंवले की पत्तियों को चबाया जाए, तो छालों में आराम मिलता है। आंवले के पत्तों का काढ़ा बनाकर मुंह में कुछ देर रखने या दिन में 2-3 बार कुल्ला करने से ये ठीक हो जाते हैं।

जानिए कैसे मुंह के छाले व पेट के रोग ठीक करेगा आंवला

पेट में जलन, एसिडिटी या डायरिया की समस्या है तो बस एक आंवला ले लीजिए। या फिर एक ग्राम आंवला पाउडर में थोड़ी चीनी मिलाकर पानी या दूध के साथ ले लें तो काफी आराम मिलता है।

आंवला और छोटी पीपली का चूर्ण शहद के साथ चाटने से हिचकियां रोकी जा सकती हैं। पेशाब में जलन होने पर आंवले का रस शहद में मिलाकर ले सकते हैं।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply