जालिम माशूका का जालिम खेल : आशिक को बुलाया मिलने, कपड़े उतारते ही प्रेमिका ने निकाला चाकू, प्राइवेट पार्ट काटकर किया अलग, तड़पता रहा प्रेमी

जालिम माशूका का जालिम खेल : आशिक को बुलाया मिलने, कपड़े उतारते ही प्रेमिका ने निकाला चाकू, प्राइवेट पार्ट काटकर किया अलग, तड़पता रहा प्रेमी

Crime News. दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आशिक के बेवफा होने पर माशूका ने बदला लेने के लिए योजना बनाई. प्रेमिका ने युवक को जिदकर सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाया. जब प्रेमी मुलाकात के लिए आया तो दोनों के बीच बात-चीत होने लगी.

इस बीच संबंध बनाने के लिए जैसे ही युवक ने कपड़े उतारे तो महिला ने चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट काटकर अलग कर डाला. युवक वहां पर बहुत देर तक तड़पता रहा. इसके बाद प्रेमिका वहां से फरार हो गई.

पूरा मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद का है. लवकुश को लक्ष्मी से इश्क हो गया. लक्ष्मी दो साल पहले ब्याहकर यहां आई थी. यह इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि कुछ महीने पहले दोनों घर से भाग गए और दूसरे शहर जाकर रहने लगे. दो महीने साथ रहने के बाद लक्ष्मी लौट आई और अपने पति को साथ रहने पर रजामंद कर लिया. इन दिनों वह अपने पति के साथ ही रह रही थी. इस दौरान एक बार भी लवकुश ने लक्ष्मी से सम्पर्क नहीं किया. लक्ष्मी को पता चला कि लवकुश का प्रेमसंबध अब किसी अन्य युवती से चल रहा है. वह बार-बार लवकुश को फोन करके बुलाती, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब लवकुश ने उसका फोन उठाना ही बंद कर दिया. लक्ष्मी समझ गयी कि लवकुश का प्रेम फरेब था और उसने उसके साथ धोखा किया है. लेकिन वह इस बात को अपने दिमाग में रखे रही.

प्राइवेट पार्ट काटकर किया अलग

26 जून को लक्ष्मी ने लवकुश को किसी तरह मिलने के लिए राजी कर लिया. लक्ष्मी ने लवकुश को रात करीब 8 बजे बीके पब्लिक स्कूल के पास मिलने बुलाया. दोनो मिले और बातचीत शुरू हुई. इसी दौरान लवकुश ने अपने कपड़े उतार दिए. शाम के धुंधलके में अचानक लक्ष्मी ने अपने पास से चाकू निकाला और लवकुश के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया. लक्ष्मी के चाकू के प्रहार से लवकुश का गुप्तांग कट गया. अपना बदला पूरा करने के बाद लक्ष्मी मौके से फरार हो गई.

गंभीर घायल लवकुश ने तड़फते हुए परिजनों को फोन किया और फिर मौके पर पहुंचे परिजन उसे लेकर अस्पताल गए. बुलंदशहर के एक अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद लवकुश को दिल्ली के हायर मेडीकल सेंटर भेज दिया गया है. लवकुश की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है. लवकुश के जीजा रोहित ने इस संबध में जहांगीराबाद थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 326 के तहत लक्ष्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस धारा के तहत दर्ज केस में 10 साल तक की सजा का प्रावधान है. पुलिस ने आरोपी महिला लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया है. इसे भी जरूर देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *