देश भर में नवरात्रि का धूम है. माता रानी के दर्शनों के लिए मंदिरों में भारी भीड़ देखी जा रही है. राजधानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक माता रानी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
नवरात्रि के शुभ अवसर पर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल,एक मूर्तिकार द्वारा मां दुर्गा की मूर्ति पर बुर्का जैसे कपड़े का उपयोग किए जाने पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है.
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला खजराना पुलिस स्टेशन क्षेत्र से जुड़ा है, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को मां दुर्गा की मूर्ति पर बुर्का जैसा आपत्तिजनक कपड़ा पहनाए पाया. बताया जा रहा है कि इसके बाद नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मालवीय नगर इलाके में रहने वाले मूर्तिकार लकी चौहान के चेहरे पर कालिख पोत दी.
बताया जा रहा है कि बजरंग दल के नेता लकी रघुवंशी और अन्य कार्यकर्ताओं ने आरोपित मूर्तिकार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने उन्हें आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं, इस मामले में एक बंगाली मूर्तिकार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
वहीं, खजराना पुलिस स्टेशन के टीआई मनोज सेंधव ने बताया कि मूर्ति लकी चौहान द्वारा बनाई जा रही थी, जो मालवीय नगर का निवासी है. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल पुलिस ने दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.