जिससे भी मिलती उसी से बना लेती संबंध, शहर के लडकों ने खूब लिये मजे-होश तो तब उडे जब…

She would make relations with whoever she met, the boys of the city had a lot of fun but were shocked when...

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में एड्स के संक्रमण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 17 साल की लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने के चलते 19 से ज्यादा लड़के HIV या एड्स पॉजिटिव पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाबालिग लड़की को हेरोइन का लत है। उसने ड्रग्स के लिए लड़कों के साथ संबंध बनाए। कुछ से पैसे लेकर हेरोइन खरीदा।

नैनीताल के जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह परेशान करने वाली घटना है। हम इस मामले में तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं। लड़की की नशे की लत के चलते यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा हुई। लड़की से हम संपर्क में हैं। उसे परामर्श और सहायता दी जा रही है। उसकी नशे की लत छुड़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कैसे पता चला युवक हो गए हैं एचआईवी पॉजिटिव
नैनीताल में एक साथ इतने युवकों में एचआईवी फैलने की घटना से लोग अचंभे में है। मामला तब सामने आया जब युवक बीमार होने लगे। वे इलाज के लिए रामदत्त जोशी संयुक्त अस्पताल के एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण केंद्र (आईसीटीसी) में पहुंचे। युवकों में एचआईवी के लक्षण थे। नैनीताल के रामनगर के अस्पताल में सभी का टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मामले की जांच की गई तो सभी युवकों के बीच एक कड़ी जुड़ती दिखी। सभी ने उसी लड़की के साथ संबंध बनाए थे। इसके बाद लड़की का टेस्ट कराया गया। वह एड्स पीड़ित निकली।

लड़की ने पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए युवकों के साथ बनाए संबंध
जांच के दौरान पता चला कि लड़की को अपनी नशे की लत पूरा करने के लिए पैसे की जरूरत रहती थी। पैसे के लिए उसने स्थानीय युवकों के साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवकों को पता नहीं था कि वह एचआईवी संक्रमित है। नैनीताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरीश चंद्र पंत ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर यहां साल भर में करीब 20 एचआईवी पॉजिटिव मामले सामने आते हैं। इस साल सिर्फ पांच महीनों के भीतर ही 19 नए मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *