हरियाणा के सोनीपत जिले में पुलिस लाइन में सरकारी आवास में रह रही महिला सिपाही को भयभीत कर देर रात दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.
आधी रात को बाहरी युवक के पुलिस लाइन में पहुंचने और वारदात को अंजाम देकर निकल भागने को भी पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. पुलिस लाइन के आरआइ इसकी जांच करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात को पुलिस लाइन के सरकारी आवास में ही पुलिस सिपाही को भयभीत कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.
महिला सिपाही ने कोर्ट कांप्लैक्स चौकी पुलिस को बताया कि वह हरियाणा पुलिस की सिपाही है और पुलिस लाइन में सरकारी आवास में रहती है.
आधी रात को उसको दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनाई दी. दरवाजे पर उसका पुराना परिचित अक्षय उर्फ मोनू खड़ा था. उसने बहाने से दरवाजा खुलवा लिया.
उसके बाद वह भयभीत करके उसको एक कमरे में ले गया. वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया. अक्षय ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और भाग गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसआइ संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन में रह रही महिला सिपाही ने दुष्कर्म करने की शिकायत दी है. उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
इसे भी जरूर पढ़ें –
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला सिपाही और आरोपित युवक लिव-इन में रह रहे थे. किसी बात पर विवाद हो जाने के बाद दुष्कर्म की शिकायत दी गई है. पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए जाएंगे.