जिस शोभिता के साथ ससुर ने की थी शर्मनाक हरकत, अब उसी को बेटा नागा बहू बनाकर ला रहा है घर

जिस शोभिता के साथ ससुर ने की थी शर्मनाक हरकत, अब उसी को बेटा नागा बहू बनाकर ला रहा है घर

Nagarjuna: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। दोनों ने 8 अगस्त को सगाई कर ली। सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के 3 साल बाद नागा चैतन्य ने दूसरी बार सगाई की है। अब दोनों के रिश्ते पर ऑफिशियल मुहर लग गई है। इस बीच अब नागार्जुन (Nagarjuna) अक्किनेनी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी होने वाली बहू शोभिता को लेकर बात कर रहे हैं और कुछ ऐसा कह रहे हैं, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है।

Nagarjuna ने बहू शोभिता को बताया हॉट

नागार्जुन (Nagarjuna) अक्किनेनी का साल 2018 का वीडियो वायरल हो रहा  है। उनका ये वीडियो अदिवी शेष की फिल्म Goodachari की सक्सेस मीट का है। इस दौरान वह नागा चैतन्य की होने वाली बहू शोभिता धुलिपाला को लेकर बात कर रहे हैं। वह शोभिता की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कह रहे हैं, “शोभिता धुलिपाला, वह बहुत अच्छी हैं। मेरा मतलब है, मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए, वह फिल्म में हॉट थीं। मेरा मतलब है, उनमें कुछ ऐसा है जो बहुत आकर्षक है।”

Nagarjuna ने दी बेटे की सगाई की जानकारी

जिस शोभिता के साथ नागार्जुन ने की थी शर्मनाक हरकत, अब उसी लड़की को बेटा नागा चैतन्य बहू बनाकर ला रहा है घर

बता दें कि (Nagarjuna) ने नागा चैतन्य की सगाई की जानकारी एक्स पर पोस्ट शेयर करके दी है। उन्होंने शोभिता के साथ नागा चैतन्य की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘ये बताते हुए खुशी हो रही है कि बेटे नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला के साथ सगाई कर ली है, जो कि किल 9.42 पर संपन्न हुई। हम उनका अपने परिवार में स्वागत करते हैं। कपल को ढेर सारी बधाई। उनका जीवन खुशियों और प्यार से भरा रहे।’

ऐसे शुरू हुई थी नागा चैतन्य और शोभिता की लवस्टोरी

जिस शोभिता के साथ नागार्जुन ने की थी शर्मनाक हरकत, अब उसी लड़की को बेटा नागा चैतन्य बहू बनाकर ला रहा है घर

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के अफेयर की चर्चा तभी से गर्म हैं, जबसे नागा और सामंथा रुथ प्रभु का तलाक हुआ था। वहीं शोभिता और नागा को यूरोप में साथ में छुट्टियां बिताते हुए देखा गया था तभी से दोनों के अफेयर की चर्चा और बढ़ गई थीं। यहीं नहीं बल्कि दोनों को अक्सर कई बार एक साथ भी देखा जा चुका है। अब दोनों सगाई कर चुके हैं और कहा जा रहा है कि ये जोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *