जुलाई में 12 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने के ल‍िए आज ही कर लें प्‍लान‍िंग.

दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं बैंक

आरबीआई की ल‍िस्‍ट के अनुसार जुलाई के महीने में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा चारों रविवार भी शामिल हैं. हर महीने बैंक सिर्फ पहले और तीसरे शनिवार को ही खुलते हैं, दूसरे और चौथे शनिवार को हर हफ्ते बैंकों का अवकाश रहता है.

ऑनलाइन बैंकिंग के जर‍िये न‍िपटाएं काम
आपको यह जानकारी होनी जरूरी है क‍ि इन छुट्टियों के होने पर भी आप ऑनलाइन बैंकिंग के जर‍िये अपने काम पूरे कर सकते हैं. क‍िसी भी प्रकार का जरूरी काम होने पर आप बैंक की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या एटीएम का यूज कर सकते हैं. आप क‍िसी भी काम से ब्रांच जाएं तो उससे पहले इन छुट्टियों के बारे में जरूर जानकारी कर लें.

देशभर में बैंकों की छुट्ट‍ियां
3 जुलाई (बुधवार): Beh Dienkhlam के त्योहार के कारण शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे
6 जुलाई (शनिवार): MHIP डे के कारण आइजोल में बैंकों का अवकाश रहेगा.
7 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
8 जुलाई (सोमवार): गुरुपर्व (गुरु हरगोबिंद साहिब का जन्मदिन)
9 जुलाई (मंगलवार): द्रुक्पा त्से-जी के मौके पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
13 जुलाई (शनिवार): महीने का दूसरा शन‍िवार और देशभर में बैंकों का अवकाश रहेगा.
14 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
16 जुलाई (मंगलवार): हरेला पर्व के मौके पर देहरादून में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
17 जुलाई (बुधवार): मुहर्रम और यू तिरोट सिंग दिवस के मौके पर बंद रहेंगे.
21 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
27 जुलाई (शनिवार): महीने का चौथा शन‍िवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
28 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

आपको बता दें आरबीआई की छुट्ट‍ियों का कैलेंडर देशभर में लागू होता है. आरबीआई (RBI) यह तय करता है क‍ि जुलाई में देशभर में बताई गई छुट्टियों के अलावा कुछ राज्यों में अतिरिक्त छुट्टियां भी हो सकती हैं. ज्‍यादा जानकारी के लिए आप आरबीआई की वेबसाइट भी व‍िज‍िट कर सकते हैं. हर महीने के चारों रव‍िवार को सभी बैंक बंद रहते हैं. इसके अलावा देश में ज्‍यादातर बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर के करीब आने पर काम का लोड बढ़ने के कारण दिसंबर और जनवरी में थोड़ा बदलाव हो सकता है.

आरबीआई (RBI) की सलाह ही कि बैंक से जुड़े ज्‍यादातर काम आप ऑनलाइन ही कर सकते हैं. इन कामों को न‍िपटाने के ल‍िए आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होती. आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या व्हाट्सएप बैंकिंग यूज कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *