इस दुनिया में रुलाना सबसे आसान काम है लेकिन किसी को हंसा पाना बड़ा ही मुश्किल क्योंकि हंसी बहुत ही अनमोल होती है. कितनी भी टेंशन भरी फिल्म क्यों ना हो अगर उसमें हंसने गुदगुदाने वाली एक सीन भी है तो फिल्म देखना बर्दाश्त हो जाता है. कई लोगों का फेवरेट जॉनर ही कॉमेडी होता है इसलिए कॉमेडी फिल्में भी खूब हिट होती हैं. आपको भी अगर हंसना खिलखिलाना पसंद है तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स लेकर आएं हैं जिन्हें पढ़कर आपको जमकर हंसी आ जाएगी.
सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी.
महिला- “Give me some destroyed husband”
एक घंटा लगा यह समझने में कि वह ‘नाशपति’ मांग रही थी.
स्वच्छ भारत अभियान होने के बावजूद संता
सड़क पर संडास कर रहा था.
पुलिस आई और संता को पकड़ लिया,
जब पुलिस संता को ले जाने लगी तो वह बोला..
संता- अरे ओ कानून के रखवालों, यह सबूत तो उठा लो
प्रेमिका- मैं किसी और से शादी कर रही हूं,
तुम मुझे भूल जाओ
प्रेमी- ना तेरे आने की खुशी, ना तेरे जाने का गम.
जा बहन जा, दूसरी पटा लेंगे हम
लड़की- बाबा, मेरे मोबाइल में बैलंस नहीं
रहता क्या करूं?
निर्बल बाबा- बॉयफ्रेंड है या नहीं?
लड़की- नहीं
निर्बल बाबा- बस इसलिए कृपा रुकी है, बॉयफ्रेंड बना
लो कृपा शुरू हो जाएगी
बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था.
बाप- बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहु घर आई फिर भी
तुम अपनी जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो?
बेटा- पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं?
यह जीन्स उसी की है.
पिताजी बेहोश…
इसे भी जरूर पढ़ें –
टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का
निकाला और एसिड में डालकर छात्रों से पूछा…
सर- ये बताओ कि ये सिक्का घुलेगा या नहीं?
छात्र- सर नहीं घुलेगा
सर- शाबाश, लेकिन तुम्हे कैसे पता?
छात्र- सर अगर एसिड में डालने से सिक्का घुलना
होता तो आप सिक्का हमसे मांगते ना
कि अपनी जेब से निकालते.
पति पत्नी सब्जी मंडी गए..
पत्नी- सुनिए जी, चार किलो मटर ले लूं?
पति- हां, ले लो
पत्नी- मैं लेने को नहीं पूछ रही.
तुम इतनी मटर छील पाओगे ना,
ये पूछ रही हूं.
फेसबुक और व्हाट्सएप का भूत लोगों पर इस
कदर सवार है कि एक लड़की मरने
के बाद जब ऊपर गयी तो यमराज ने पूछा…
यमराज- बेटी बता कहां जायेगी नरक में या स्वर्ग में?
लड़की- धरती से बस मेरा मोबाइल और चार्जर मंगा दो,
मैं तो कहीं भी रह लूंगी
टीचर (बच्चों से)- अब मैं तुमसे एक ऐसा सवाल पूछने जा रहा हूं,
जिसका जवाब तुम सात जन्मो तक नहीं दे सकते.
बताओ एक बाइक पर 13 आदमी कैसे बैठेंगे?
पप्पू ने तुरंत जवाब दिया…
पप्पू- सिंपल है सर, एक ड्राईवरऔर दो छक्के
टीचर आज तक कोमा में है!
संता- इस मिरर (आईना) की क्या गारंटी है?
बंता- आप इससे 100 मंजिल से निचे गिराओ, ये मिरर 99 मंजिल
तक भी नहीं टूटेगा!
संता- वाह!! मस्त है, पैक कर दो….!!
संता ने अपने बॉस से उनकी बेटी का हाथ मांगा.
बॉस- अपनी औकात देख, तेरी सैलरी में तो मेरी बेटी
के लिए टॉयलेट पेपर भी नहीं आएगा
संता- अगर इतनी पॉटी करती है तो फिर रहने दो!
एक महिला डॉक्टर के पास गयी..
डॉक्टर- मैडम, आप अपने पति को अक्सर जैसे देखती
हो वैसे देखो..
महिला- लेकिन क्यों?
डॉक्टर- आपकी आंखों में ऑय ड्राप डालना है !!
फिर डॉक्टर साहब की हुई जोरदार कुटाई