जोक्स: एयरपोर्ट पर कॉल करके पप्पू पूछता है, पप्पू- मैडम जी, पंजाब से अमरीका जाने में कितना समय…

जोक्स: एयरपोर्ट पर कॉल करके पप्पू पूछता है, पप्पू- मैडम जी, पंजाब से अमरीका जाने में कितना समय…

हंसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. ये एक बात हम सबसे सुनते हैं. हंसने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए. ये स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है साथ ही आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देता है. फिल्म ‘कल हो ना हो’ की ये लाइन ‘हंसो मुस्कुराओ क्या पता कल हो ना हो’ हम सब पर बिलकुल फिट बैठती है. छोटी सी जिंदगी है और सब को खुश रहकर बितानी चाहिए. एक ना एक दिन तो सभी को मरना है. लेकिन अब सवाल ये है कि खुश कैसे रहा जाए? यदि आप खुश रहने की वजह तलाश रहे हैं तो आज किस पोस्ट में हम आपके लिए वजह लेकर आये हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी. तो देर किस बात की है चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

पप्पू अपने घर के बाथरूम में बेठा कपड़े धो रहा था.

दोस्त- यार, तूने तो काम वाली बाई रखी थी फिर

तू क्यों कपड़े धो रहा है?

पप्पू- मैंने उसके साथ शादी कर ली

टीचर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है?

स्टूडेंट- भावना

टीचर- कैसे?

स्टूडेंट- क्योंकि सब इसमें बह जाते हैं

पत्नी- क्यों जी, आप कल पड़ोसन के साथ

फिल्म देखने गए थे?

पति- क्या करूं, तुम तो जानती हो आजकल

परिवार के साथ देखने लायक फिल्म

बनती ही नहीं है
इसे भी जरूर पढ़ें –

कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिये

कहां मिलते हैं जिससे लड़ते-लड़ते हीरो-हीरोइन उसके

परखच्चे उड़ा देते हैं?

एक हमारे घर का तकिया है….आज मम्मी ने फेंक कर मारा तो

मैं दो मिनट के लिए कोमा में चला गया था!!!

डॉक्टर- आपको क्या बीमारी है?

मरीज़- पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं

डॉक्टर- ठीक है

मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं जो गन्ने जितनी पतली थीं.

डॉक्टर को यह देख कर हंसी आ गयी…

मरीज़- आपने ना हंसने का वादा किया था

डॉक्टर- अच्छा सॉरी… अब तकलीफ बताओ

मरीज़- डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है

डॉक्टर- हाहाहाहा… भाग यहां से… तू आया ही

हंसाने के लिए है

विदेशों से मेरा बहुत पुराना नाता है.

बचपन मे जब मां डाट देती थी तो में

“रूस” जाया करता था!!

कुछ अमीरों की चर्चा…

किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख

तो किसी ने 50 लाख का बताया.

जब यही बात एक गांव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया कि मैं जहां

सुबह लोटा लेके जाता हूं उस खेत की कीमत 7 करोड़ है और

ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते हैं.

एयरपोर्ट के रिसेप्शन पर कॉल करके पप्पू पूछता है…

पप्पू- मैडम जी, पंजाब से अमरीका जाने में कितना

समय लगेगा?

रिसेप्शनिस्ट- सर, 1 सेकंड

पप्पू फोन काटकर कहता है..

पप्पू- पीकर बैठी है कमीनी

लड़की- मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बर्बाद हो गई,

बदनाम हो गई

लड़का- तो पगली मैं कौन-सा तेरे प्यार में कलेक्टर बन गया.

समोसे बेच रहा हूं!!!

मम्मी- हमारा बेटा डॉक्टर बनेगा

पापा- नहीं-नहीं, हमारा बेटा पायलट बनेगा

बेटा(फेसबुक पर)- श्रेया रिप्लाई कर दो वरना मैं

आईडी डिऐक्टिवेट कर दूंगा

एक बार एक लड़की मंदिर में भगवान से मन्नत

मांगती है…

लड़की- हे भगवान, किसी समझदार लड़के को

मेरा बॉयफ्रेंड बना दो प्लीज

भगवान बोले- अगर समझदार होगा तो इस

लफड़े में नहीं पड़ेगा….घर जाओ बेटी!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *