कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
एक आदमी जिसके सिर पर सिर्फ़ दो बाल थे,
कटिंग करवाने गया.
नाई- हां, बताइए गिनूं या काटूं?
आदमी(उदास होकर बोला)- कलर कर दो
संता अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फर्स्ट डेट पर गया.
संता- यह मेरी पहली डेट है डार्लिंग,
अगर कोई कमी रह जाए तो छोटा भाई समझकर
माफ कर देना.
पति पत्नी के बीच लड़ाई हुई.
पत्नी बाजार जाकर जहर लाई और खा लिया.
लेकिन वो मरी नही बीमार हो गई.
पति गुस्से से बोला…
पति- सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,
पैसे भी गये, काम भी नही हुआ!
इसे भी जरूर पढ़ें –
शादी के बाद ससुर अपने दामाद से..
ससुर- आप दारू पीते हो, शादी से पहले बताया नहीं था आपने?
दामाद- आपकी बेटी भी खून पीती है, यह किसने बताया था मुझे?
पत्नी- अजी तुम गोवा जा रहे हो तो मुझे अपने साथ
क्यों नहीं ले जाते?
पति- अरे पगली, कोई होटल जाता है तो टिफिन
साथ ले जाता है क्या?!!
पति- आजकल तुम न सिगरेट पीने से रोकती हो, न शराब पीने से,
सब शिकायतें खत्म सी हो गई क्या?
पत्नी- जब फायदा दिख रहा हो तो शिकायतें बंद हो जाती हैं
पति- फायदा, क्या फायदा?
पत्नी- वो एलआईसी वाला आया था. बता रहा था कि मुझे
क्या-क्या फायदा होगा.
संता हांफते-हांफते थाने में पहुंचा और थानेदार से बोला…
संता- थानेदार साहब मुझे गिरफ्तार करके हवालात में डाल दो.
मैंने मेरी बीवी के सिर पर डंडा मार दिया.
थानेदार- तो वो मर गई क्या?
संता- साहब मर जाती तो मुझे हवालात में छिपने की जरुरत क्या थी
थानेदार ने शेर सिंह को हवालात में डाल दिया.
पीछे-पीछे बीवी आयी और आते ही थानेदार के सिर पर डंडा मार दिया.
थानेदार- बेवकूफ औरत!! तूने मेरे सिर पर डण्डा क्यों मारा?
औरत- तू मुझे हवालात में डाल रहा है या एक डंडा और खाएगा?
एक शानदार पार्टी चल रही थी.
तभी एक खूबसूरत लड़की पप्पू के पास आकर
बोली, “excuse me, मेरे हाथ में खाने की प्लेट है तो क्या आप
मेरी टी शर्ट से एक चीज हटा सकते हैं?”
पप्पू(खुश होकर)- हां बोलो क्या हटाना है?
लड़की- अपनी कुत्ते जैसी नजर