दरअसल 63 साल का शख्स हाल में ही प्रोस्टेट कैंसर से ठीक हुआ था. इसके लिए उसके पेट की सर्जरी हुई थी. सर्जरी के बाद जब उसके टांके हटाए गए तो अस्पताल से आकर वह अपनी पत्नी के साथ नाश्ता कर रहा था.
जर्नल आर्टिकल के अनुसार ,’नाश्ते के दौरान, शख्स ने जोर से छींका और उसके बाद उसे खांसी आई. इसके साथ ही उसे अपने पेट के निचले हिस्से में एक ‘गीला’ एहसास हुआ और दर्द महसूस हुआ. नीचे देखने पर, उसे अपनी सर्जरी वाली जगह पर आंत के कई लूप उभरे हुए दिखाई दिए.’
शख्स ने तुरंत अपने आंतों को अपनी शर्ट से ढंक लिया. उसकी पत्नी ने हड़बड़ाकर एम्बुलेंस को बुलाया. मौके पर पहुंचे पैरामेडिक्स ने देखा कि बड़ी मात्रा में आंत के साथ लगभग 3 इंच का घाव था. तीन यूरोलॉजिकल सर्जनों ने आंत को वापस पेट में डाला और छोटी आंत की पूरी लंबाई को जांच किया.
उन्होंने पेट को आठ टांके लगाकर बंद कर दिया. शख्स को आखिरकार दर्द से छुटकारा मिला और उन्हें 6 दिन अस्पताल में भर्ती रखा गया. लेकिन ये मामले अपने आप में अजीब और डरा देने वाला था.