IndiaTechnology

ज्यादा पुरानी भी नहीं 2017 मॉडल Hero Splendor की कीमत 30 हजार, नहीं चली है ज्यादा

ज्यादा पुरानी भी नहीं 2017 मॉडल Hero Splendor की कीमत 30 हजार, नहीं चली है ज्यादा

Hero Splendor Plus: अगर बजट टू व्हीलर सेगमेंट की बात करें तो इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक काफी पॉपुलर है। इसका लुक आकर्षक है और कंपनी ने इसे आधुनिक तकनीक का उपयोग करके तैयार किया है। इस बजट सेगमेंट बाइक में ज्यादा माईलेज के साथ ही कई एडवांस फीचर्स लगाए गए हैं। जिससे आपका राइडिंग अनुभव काफी अच्छा हो जाता है।

Hero Splendor Plus कीमत

कंपनी की ये बाइक लगभग 80 हजार रुपये की कीमत पर बाजार में आती है। ऐसे में अगर आप बाजार से इसे लेने जाएंगे तो आपको इतने रुपये की जरूरत पड़ने वाली है। वैसे आप इस बाइक को बिना इतने रुपये खर्च किए भी ले सकते हैं। जी हाँ,कई ऑनलाइन वेबसाइट्स इस बाइक के पुराने मॉडल पर आकर्षक डील उपलब्ध करा रही हैं। जिसमें से से कुछ के बारे में हमने अपनी इस रिपोर्ट में बताया है।

सेकेंड हैंड Hero Splendor Plus बाइक

Olx वेबसाइट हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक के 2014 मॉडल पर ऑफर दे रही है। इस बाइक को इसके ओनर ने 52,432 किलोमीटर तक चलाया है और काफी अच्छी तरह से मेन्टेन करके रखा है। अगर आपका मन इस बाइक को लेने का कर रहा है तो जान लीजिए कि यहाँ से यह बाइक 23,000 रुपये में आपकी हो सकती है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक के 2017 मॉडल की बिक्री Bikedekho वेबसाइट पर की जा रही है। इस बाइक का कंडीशन शानदार है और इसके ओनर ने इसे महज 3,000 किलोमीटर तक राइड किया है। इस बाइक को 30,000 रुपये की कीमत पर यहाँ उपलब्ध कराया गया है।

2009 मॉडल हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक Quikr वेबसाइट पर लिस्ट की गई है। इसे 50,000 किलोमीटर तक चलाया गया है और बहुत ही अच्छी तरह से मेन्टेन करके रखा गया है। यह बाइक फैजाबाद में 30,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। अगर आपको कम बजट में स्प्लेंडर बाइक खरीदनी है। तो आप एकबार इस ऑफर के बारे में वेबसाइट पर जरूर चेक कर सकते हैं।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply